
Suryakumar Yadav (Pic SOurce-X)
आज यानी 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। यह मुकाबला सेंट लूसिया में इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। हालांकि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक नंबर 1 टी20 बल्लेबाज का बल्ला अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलता है तो वो अकेले अपने दम पर अपनी टीम को मैच जीतने में सक्षम है। मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘आप मैच नहीं हार सकते हैं अगर सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया हो। क्रिकेट की दुनिया के वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। सूर्यकुमार यादव अपने दिमाग का इस्तेमाल अच्छी तरह से करते हैं और यह सोच लेते हैं कि कहां फील्डर नहीं है और वहीं बेहतरीन शॉट्स खेलते हैं।’
बता दें, सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। हालांकि अपने पिछले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब आगामी मैच में यादव अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
पैट कमिंस पर भी मेरी निगाहें होंगी: नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। लगातार दो बार हैट्रिक लेने के बाद कमिंस भूखे भेड़िया की तरह भारत के खिलाफ भी मैदान पर उतरेंगे। पैट कमिंस ऐसे गेंदबाज है जो शुरुआत से ही घातक गेंदबाजी कर सकते हैं और विराट कोहली और रोहित शर्मा को शांत रख सकते हैं।’
अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत भी लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुका है लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो सुपर 8 का ग्रुप 1 का Scenario काफी दिलचस्प हो जाएगा। अब देखना यह है कि आगामी मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है?
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

