Skip to main content

ताजा खबर

केन विलियमसन ने दिया इस्तीफा, एक युग का हुआ अंत…! FAB 4 का कोई भी खिलाड़ी अब नहीं है कप्तान

केन विलियमसन ने दिया इस्तीफा, एक युग का हुआ अंत…! FAB 4 का कोई भी खिलाड़ी अब नहीं है कप्तान

Kane Williamson, Steve Smith, Virat Kohli & Joe Root (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण इस वक्त वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला राउंड खत्म हो चुका है। सुपर-8 राउंड आज (19 जून) से शुरू हो रहा है, जिसके बाद 27 जून को सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज राउंड के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई है। इसके साथ ही एक बार फिर से टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। इस बीच केन विलियमसन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने बोर्ड द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकराया दिया है।

केन विलियमसन के इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत आश्चर्यचकित हो गया है। केन विलियमसन के इस फैसले के बाद आज एक युग का भी अंत हो गया है। फैब-4 के चारों खिलाड़ियों में से अब कोई भी कप्तान नहीं है। फैब-4 खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट शामिल है। इन चारों खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हर फॉर्मेट में अपना परचम लहराया है।

2016 में न्यूजीलैंड के ऑल-फॉर्मेट में कप्तान बने थे केन विलियमसन

ब्रैंडन मैक्कुलम के रिटारयमेंट के बाद मार्च 2016 में केन विलियमसन को न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया था। विलियमसन की कप्तानी में 2021 में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराकर पहला आईसीसी खिताब जीता था। जिसके बाद दिसंबर 2022 में केन विलियमसन ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के बाहर होने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी है।

स्टीव स्मिथ 2015 में माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑल-फॉर्मेट कप्तान बने थे। लेकिन फिर 2018 में बॉल-टैंपरिंग कांड के बाद उन्हें कप्तानी पद से हटना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट 2017 में फुल टाइम टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बने थे। लेकिन फिर 2022 में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

वहीं विराट कोहली ने 2014 से लेकर 2022 तक सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। बोर्ड को टी20 और वनडे फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं चाहिए थे। जिसके चलते दिसंबर 2021 में कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया गया और रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया। विराट कोहली ने फिर जनवरी 2022 में टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी।

FAB-4 के कप्तानी रिकॉर्ड्स पर डालें एक नजर-

खिलाड़ी कार्यकाल मैच जीत हार टााई ड्रा जीत/हार Ratio  विनिंग प्रतिशत हार प्रतिशत
विराट कोहली 2013-2022 213 135 60 3 11 2.25 63.38 28.16
केन विलियमसन 2012-2024 206 107 84 2 8 1.27 51.94 40.77
जो रूट 2017-2022 64 27 26 0 11 1.03 42.18 40.62
स्टीव स्मिथ 2014-2024 104 55 39 0 7 1.41 52.88 37.5

আরো ताजा खबर

IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले CSK में हलचल, बद्रीनाथ ने कहा अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए

Ashwin and Badrinath (Image Credit Twitter X)आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड और ऑक्शन की हलचल, मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, मगर खिलाड़ियों के संभावित ट्रेड...

IPL 2026: तो इस वजह से राजस्थान राॅयल्स से रिलीज होना चाहते हैं संजू सैमसन, पूर्व भारतीय ने बताई बड़ी वजह 

IPL 2026: Sanju Samson to stay with RR (image via X)आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए लिए इन दिनों चर्चा काफी जोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिनी...

बाबर आजम को पीछे छोड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit Twitter X)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 38 वर्षीय रोहित ने 13 अगस्त को जारी ताजा अपडेट में...

13 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India (Image Credit- Twitter X)1. हर फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाना गलती है: आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की टीम इंडिया को हर प्रारूप...