Skip to main content

ताजा खबर

“कौन वीरेंद्र सहवाग?”- प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्से से लाल हुए शाकिब अल हसन, रिपोर्टर के सवाल पर भड़के

Shakib Al Hasan (Pic Source-X)

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के पहले दो मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद शाकिब अल हसन की जमकर आलोचना की थी। सहवाग का मानना ​​है कि यह ऑलराउंडर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। सहवाग ने कहा था कि अब शाकिब को संन्यास ले लेना चाहिए जिससे की दूसरे प्लेयर्स जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनको मौका मिल सके।

हालांकि इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शाकिब ने 46 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनके इसी प्रदर्शन के बदौलत बांग्लादेश नीदरलैंड्स को 25 रनों से हराने में कामयाब रहा और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया।  इस बीच, मैच के बाद, शाकिब ने सहवाग की कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास ऐसी टिप्पणियों का कोई जवाब नहीं है।

वीरेंद्र सहवाग के कमेंट पर शाकिब अल हसन का रिएक्शन हुआ वायरल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हो। कोई मैथ्यू हेडन या एडम गिलक्रिस्ट नहीं हो। साथ ही वीरू ने शाकिब को टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का भी सुझाव दिया था। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के 114 रनों के लक्ष्य के सामने हार गई थी। एक वक्त बांग्लादेश पूरे कंट्रोल में थी, लेकिन बाद में वह चार रनों से मैच गंवा बैठी। इस दौरान शाकिब अल हसन चार गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर के इस खराब प्रदर्शन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ तीखी टिप्पणियां की थीं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के अगले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ शाकिब ने शानदार खेल दिखाया और मैन ऑफ द मैच भी बने। इसके बाद शाकिब से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसको लेकर सवाल पूछा गया था। रिपोर्टर ने पूछा कि इस मैच से पहले आपके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने पूछा है कि…अभी रिपोर्टर का सवाल अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि शाकिब अल हसन ने पूछ लिया, कौन वीरेंद्र सहवाग? शाकिब के इस बयान से साफ नजर आ रहा था कि, उन्हें अपनी आलोचना पसंद नहीं आई। बता दें कि सहवाग ने कहा कि पिछले वर्ल्ड के दौरान मुझे लगा कि अब शायद शाकिब को टी20 फॉर्मेट के लिए कभी नहीं चुना जाएगा। उनके रिटायरमेंट का टाइम तो काफी पहले आ गया था।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 27 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social media trends (image via X)भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का पाचवा दिन शुरू हो गया है और केएल राहुल बेन स्टोक्स की गेंद पर 90 के स्कोर पर आउट...

27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cameron Green, Kuldeep Yadav and Tilak Verma (image via X)1. कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश...

दलीप ट्रॉफी 2025: तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान, संजू सैमसन टीम में नहीं

Tilak Verma (image via X)तिलक वर्मा अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने आगामी संस्करण के लिए...

कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा

Nitish Kumar Reddy (image via X)टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं, क्योंकि उनकी पूर्व एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड...