
Babar Azam (Image Credit- Instagram)
Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहद घटिया आगाज किया था, जहां ये टीम USA के खिलाफ अपना पहला ही मैच हार गई थी। उसके बाद कप्तान बाबर सहित पूरी टीम की जमकर आलोचना हुई थी, ऐसे में अब पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलना है और उससे पहले बाबर का एक वीडियो सामने आया है।
Babar Azam के फैसले से हैरान थे सभी
USA के खिलाफ पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर डाला था, ऐसे में कप्तान Babar Azam के फैसले से हर कोई हैरान था। सभी को उम्मीद थी की बाबर ये सुपर ओवर नसीम या शाहीन को देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और आमिर ने सुपर ओवर में बेहद घटिया गेंदबाजी की। जिसके बाद USA ने सुपर ओवर में 18 रन बना डाले और Saurabh Netravalkar की दमदार गेंदबाजी के बदौलत इस मैच को जीत लिया।
इतने डरे हुए क्यों लग रहे हैं कप्तान Babar Azam?
*ICC ने कप्तान Babar Azam का एक अभ्यास वाला वीडियो किया है शेयर।
*लेकिन इस वीडियो में काफी डरे हुआ और उदास नजर आया पाक कप्तान।
*टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बाबर नहीं दिखे उत्साहित।
*साथ ही नेट्स पर भी पाकिस्तान के कप्तान ने की काफी साधारण बल्लेबाजी।
कप्तान Babar Azam के अभ्यास वासे वीडियो पर डालते हैं नजर
A post shared by ICC (@icc)
एक ये वीडियो भी सामने आया है पाकिस्तान टीम का
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
विराट कोहली पर होगी सभी की नजरें
दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में सभी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है, जिसका कारण है टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का पाक के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड। ऐसे में हर कोई विराट से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है, साथ ही फैन्स को इस बार एक पुरानी टक्कर देखने को मिलेगी। ये टक्कर होगी विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच, जहां इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दमदार जंग होती है और कई सालों बाद अब टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का सामना आमिर से 22 गज पर होने जा रहा है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

