
South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच होने वाला है। बता दें कि ग्रुप डी में शामिल दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं, ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
साउथ अफ्रीका (SA)
जारी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम ने अभी तक कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने जीत हासिल की है। तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल कर, साउथ अफ्रीका सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित करनी चाहेगी।
हालांकि, पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी में नीदरलैंड के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया, उसे वह भुलाना चाहेगी। गौरतलब है कि डच टीम के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुई थी। लेकिन अंत में डेविड मिलर ने प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:
क्विंटन डीकाॅक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नाॅर्खिया, ओटनील बार्टमैन।
बांग्लादेश (BAN)
दूसरी ओर, बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक जारी टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच खेला है। इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक 2 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ बांग्लादेश का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा।
तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन को बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोहराना चाहेगी। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI:
तंजिद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदौय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

