Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024, SA vs BAN: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024, SA vs BAN: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच होने वाला है। बता दें कि ग्रुप डी में शामिल दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं, ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

साउथ अफ्रीका (SA)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम ने अभी तक कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने जीत हासिल की है। तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल कर, साउथ अफ्रीका सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित करनी चाहेगी।

हालांकि, पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी में नीदरलैंड के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया, उसे वह भुलाना चाहेगी। गौरतलब है कि डच टीम के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुई थी। लेकिन अंत में डेविड मिलर ने प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:

क्विंटन डीकाॅक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नाॅर्खिया, ओटनील बार्टमैन।

बांग्लादेश (BAN)

दूसरी ओर, बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक जारी टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच खेला है। इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक 2 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ बांग्लादेश का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा।

तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन को बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोहराना चाहेगी। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI:

तंजिद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदौय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब।

ये भी चेक करें- SA vs BAN Match Prediction

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा ने फैंटेसी कॉन्टेस्ट विनर को गिफ्ट कर दी अपनी लैम्बोर्गिनी कार, देखें वीडियो

Rohit Sharma gifts his Lamborghini car to a fanआईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा सहित कई भारतीय क्रिकेटर ड्रीम 11 के विज्ञापन में नजर आते रहे हैं। वहीं आईपीएल 2025...

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मैचों का अतिरिक्त समय एक घंटा बढ़ाया, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL Trophy and BCCI (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल का जारी 18वां रोमांचक सीजन इस समय सभी 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ...

आखिर क्या हुआ था दिग्वेश राठी के साथ? अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा

IPL 2025 (Image Credit- Twitter/X)सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी के साथ हुए ऑन-फील्ड बहस को लेकर...

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं फजलहक फारूकी?

Fazalhaq Farooqi (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के...