Skip to main content

ताजा खबर

न्यूयॉर्क में शाहीन शाह अफरीदी को भारतीय फैंस के साथ मजाकिया अंदाज में देखा गया, यह रही वीडियो

न्यूयॉर्क में शाहीन शाह अफरीदी को भारतीय फैंस के साथ मजाकिया अंदाज में देखा गया, यह रही वीडियो

Shaheen Shah Afridi (Pic Source-X)

पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को हाल ही में न्यूयॉर्क में कुछ भारतीय फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

जहां एक तरफ भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच सुपर ओवर तक गया था जिसमें USA ने जीत दर्ज की थी। हालांकि अब भारत के खिलाफ मैच को पाकिस्तान टीम जरूर जीतना चाहेगी। अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच को हार गया तो उनके लिए सुपर 8 में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले एक X यूज़र ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि शाहीन शाह अफरीदी भारतीय फैंस के साथ बैठे हुए बातचीत कर रहे हैं। उन्हें फैंस के साथ मजाक करते हुए भी देखा गया।

यह रही वीडियो:

पाकिस्तान को अगर भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो उनके सभी खिलाड़ियों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। USA के खिलाफ बाबर आजम के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था। यही नहीं बाबर आजम को भी उस मैच में परेशान होते हुए देखा गया था। भारत की बात की जाए तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और ऋषभ पंत ने भी आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

भारतीय टीम के गेंदबाज भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। अब देखना यह है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है? यह मुकाबला भारत के समय के अनुसार 9 जून को शाम को 8:00 बजे खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...