Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024, NZ vs AFG: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024 NZ vs AFG न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

NZ vs AFG: जारी टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें ऐड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

न्यूजीलैंड (NZ)

बता दें कि न्यूजीलैंड का यह जारी टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच होने वाला है। तो वहीं इस मैच को जीतकर वह अपने टी20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करना होगी। कीवी टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डेवाॅन काॅन्वे, रचिन रवींद्र और कप्तान केन विलियमसन के हाथों में होगी। तो वहीं गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के हाथों में होगी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:

रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

अफगानिस्तान (AFG)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह दूसरा मैच होने वाला है। इस मैच में जीत हासिल कर अफगान टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले अफगान टीम ने युगांडा के खिलाफ 125 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

बल्लेबाजी में गुरबाज और जादरान बेहतरीन फाॅर्म है, तो वहीं गेंदबाजी में फजलहक फारूकी ने 5 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इसके अलावा फारूकी की मदद करने के लिए नवील उल हक और राशिद खान मौजूद है।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:

रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

আরো ताजा खबर

संजू सैमसन बने केरल क्रिकेट लीग नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 28.80 लाख में खरीदा

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)केरल क्रिकेट लीग की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे महंगे खिलाड़ी होने का इतिहास रच दिया है। दूसरे सीजन की शुरुआत...

ENG vs IND 2025: भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ ने रचा इतिहास

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड...

U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी 

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)एक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तो वहीं, अंडर-19 टीम...

5 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Suresh Raina & Ben Stokes (Photo Source: Getty/X)1) बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं सुरेश रैना, इस फिल्म से करेंगे अपने करियर की शुरुआत पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई...