Skip to main content

ताजा खबर

पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल

Fazalhaq Farooqi (Pic Source-X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। 4 जून को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को बड़े अंतर से हराया और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। फजलहक फारूकी के सामने युगांडा के बल्लेबाजों की एक न चली। अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट में ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के बारे में।

5- सैम करन – 5/10 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 सीजन में

Sam Curran. (Image Source: Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने शुरुआत काफी अच्छी की थी। शुरुआती 10 ओवर में मैच पूरी तरह से अफगानिस्तान के हाथ में था लेकिन इंग्लैंड के सैम करन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान 112 रन पर ऑलआउट हो गई।

सैम करन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली। जवाब में इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने 29 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

4- फजलहक फारूकी, 5/9 रन, युगांडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024

Fazalhaq Farooqi (Pic Source-X)

आज यानी 4 जून को अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने 70 रनों की पारी खेली जबकि Rahmanullah Gurbaz ने 76 रनों का योगदान दिया।

जवाब में युगांडा टीम 16 ओवर में 58 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने चार ओवर में 9 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

3- उमर गुल, 5/6 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 संस्करण में

Pakistan’s bowler Umer Gul (L) celebrates with teammate Shahid Afridi (R) after bowling Ireland’s Trent Johnston for a duck during a ICC World Twenty20 super-eight match at the Oval in London June 15, 2009. Pakistan scored 159 runs for 5 wickets and won the game by 39 runs. (Photo by ADRIAN DENNIS/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान के उमर गुल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 सीजन में ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवर में छह रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। उमर गुल की घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

उमर गुल की घातक गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 99 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं कर पाया। जवाब में पाकिस्तान ने इस मैच को 14 ओवर के भीतर ही अपने नाम किया। टीम की ओर से शाहिद अफरीदी ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

2- रंगना हेराथ, 5/3 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2014 में

Rangana Herath – 5/3. (© Getty Images)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2014 का दमदार मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने 3.3 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने महेला जयवर्धने के 25 रन की बदौलत 119 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर से केन विलियमसन ने तो 42 रन बनाए लेकिन बाकी कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। यही वजह है की न्यूजीलैंड 60 रन पर ऑलआउट हो गई और 59 रनों से इस मैच को हार गई।

1- अजंता मेंडिस, 6/8 रन, जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2012 में

Sri Lankan bowler Ajantha Mendis delivers a ball during the fourth match of the Asia Cup one-day cricket tournament between India and Sri Lanka at the Khan Shaheb Osman Ali Stadium in Fatullah, on the outskirts of Dhaka on February 28, 2014. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2012 का पहला मुकाबला श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। टीम की ओर से कुमार संगकारा ने 44 रनों की पारी खेली जबकि जीवन मेंडिस ने 43* रनों का योगदान दिया।

जवाब में अजंता मेंडिस की स्पिन गेंदबाजी के आगे जिंबाब्वे टीम की एक न चली। बता दें, अजंता मेंडिस ने इस मैच में चार ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट झटके जिसकी वजह से जिंबाब्वे 100 रन पर ऑलआउट हो गई।

আরো ताजा खबर

ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड

Vaibhav Suryavanshi (Image credit Twitter – X) ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया,...

IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

IPL 2026: Cameron Green (image via getty) आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन कुछ ही दिन दूर है, और उम्मीद है कि उस दिन कैमरन ग्रीन सबसे बड़ी सुर्खियां बटोरेंगे। उम्मीद है कि...

ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर

ICC and JioHotstar (image via X) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और जियोस्टार ने मीडिया रिपोर्ट्स के बाद मनमुटाव की अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि उनकी...

IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

IND vs SA 3rd T20I (image via X) भारत और साउथ अफ्रीका तीसरे टी20आई मैच के साथ अपनी चल रही टी20आई सीरीज जारी रखने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें...