Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: DC vs MI: जाने मैच 43 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: DC vs MI: जाने मैच 43 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Delhi Capitals vs Mumbai Indians (Image Credit – Twitter X)

IPL 2024 के जारी सीजन का 43वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है, क्योंकि दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है। तो वहीं मुंबई को अपने पिछले मैच में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

आईपीएल के जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 4 में जीत हासिल की है, तो 5 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और अक्षर पटेल के ऑलराउंंड खेल की वजह से टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है। साथ ही स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शाॅ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिशेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नाॅर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।


मुंबई इंडियंस (MI)

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने अभी तक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, तो 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है।

इस वजह से विरोधी टीम मुंबई द्वारा मिले टारगेट को आसानी से हासिल कर पा रही हैं। हालांकि, अगर दिल्ली के खिलाफ मुंबई अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रही, तो निश्चित रूप से दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोअत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस।

আরো ताजा खबर

श्रेयस अय्यर अब IPL 2024 की ट्रॉफी से खुद को नहीं रख पा रहे हैं दूर, हर जगह साथ में लेकर घूम रहे KKR कप्तान

Shreyas Iyer (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने...

ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे जोस बटलर, बड़ी वजह आई सामने 

Jos Buttler (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज जारी है। तो वहीं अब तक इस सीरीज के दो...

क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था, मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका: ऋषभ पंत

Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। पंत ने...

VIDEO: IPL 2024 फाइनल में हार के बाद SRH के खिलाड़ी टूट चुके थे, फिर Kavya Maran ने ड्रेसिंग रूप में जाकर जो किया वह कमाल है

Kavya Maran (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2024 के पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में करारी हार मिली। इसके साथ ही टीम के खिताब जीतने का...