Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: Tristan Stubbs की बेहतरीन फील्डिंग रही DC vs GT मैच का टर्निंग प्वाइंट

Tristan Stubbs (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रनों से हराया। दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 224 रन बनाए। टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 6 ओवर के भीतर ही 44 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। हालांकि दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अक्षर पटेल ने दिल्ली की ओर से 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। इन दोनों ने गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। Tristan Stubbs ने 7 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26* रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि Jake Fraser-McGurk ने 23 रनों का योगदान दिया। पृथ्वी शॉ 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

हालांकि इस मैच का टर्निंग प्वाइंट Tristan Stubbs की जबरदस्त फील्डिंग थी। बता दें, गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर में Tristan Stubbs ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 5 रन बचाए। राशिद खान ने रसिक सलाम की गेंद पर काफी अच्छा शॉट खेला था जो सीधा छक्के की ओर जा रहा था। हालांकि Stubbs ने हवा में कूद कर इस गेंद को रोका और अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए। उनकी इसी फील्डिंग की वजह से दिल्ली ने अपने घर में गुजरात को मात दी।

काम ना आई साई सुदर्शन और डेविड मिलर की अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की ओर से साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रनों की तूफानी पारी खेली। साई सुदर्शन के अलावा डेविड मिलर ने 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

रिद्धिमान शाह ने 39 रनों का योगदान दिया जबकि राशिद खान ने 21 रन* बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रसिक दर सलाम ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

আরো ताजा खबर

T20WC 2024: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के एक टिकट का दाम देख ललित मोदी का पारा हुआ हाई, ICC पर जमकर बरसे

India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)IND vs PAK Match Tickets Price  : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जल्द होने वाला है। इसको लेकर ICC ने सभी तैयारियां लगभग...

IPL में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर जमकर भड़के मनोज तिवारी, कह डाली ये बड़ी बात

Manoj Tiwary and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और आईपीएल के पिछले दो सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn...

तो क्या IPL 2025 में भी CSK की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी?

MS Dhoni (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं...

जीत के बाद मैदान से लेकर होटल तक, राजस्थान रॉयल्स टीम ने मनाया जश्न ही जश्न

RR Team (Image Credit- Instagram)संजू की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स अभी भी IPL का खिताब जीतने की रेस में बनी हुई है, जहां इस टीम ने RCB को हराते हुए...