Skip to main content

ताजा खबर

RR vs DC Shot of the match: रियान पराग के इस सिक्स को मिले 10 नंबर, क्या आपने देखा?

RR vs DC Shot of the match रियान पराग के इस सिक्स को मिले 10 नंबर क्या आपने देखा

Riyan Parag, IPL 2024 (Photo Source X)

RR vs DC Shot of the match: आईपीएल 2024 का नौवां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बाद रियान पराग के तूफानी अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर दिल्ली के खिलाफ 185 रन बनाए।

रियान पराग का यह सिक्स रहा शॉट ऑफ द मैच (RR vs DC Shot of the match)

रियान पराग ने 45 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। रियान पराग की आईपीएल में अब तक की यह सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्खिया को निशाना बनाया और 25 रन बटोरे।

रियान पराग ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया। उसके बाद उन्होंने फिर डीप मिड विकेट और लॉंग ऑन की तरफ जोरदार दूसरा चौका जड़ा। मैच का सबसे बेहतरीन सिक्स तीसरी गेंद पर आया उन्होंने शॉट को मारने के बाद इसका भरपूर आनंद लिया। उसके साथ ही शिमरोन हेटमायर की ओर इशारा किया कि जैसे उन्हें पता था कि क्या होने वाला है। पराग ने गेंद को बड़ी आराम से वाइड लॉंग ऑफ की तरफ मारा और रिएक्शन देते हुए जाहिर किया कि मैं शॉट इधर ही खेलने वाला था। यह सिक्स फैंस के द्वारा बेहद ही पसंद किया गया है और इसे शॉट ऑफ द मैच का टाइटल दिया गया। इस सिक्स के बाद रियान ने चौथे गेंद पर 4, पांचवें गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर 1 रन लिया।

देखें Shot of the match का वीडियो 

राजस्थान रॉयल्स ने की थी खराब शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। संजू सैमसन की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई। टीम को पहला झटका महज 9 रन के स्कोर पर लगा। यशस्वी जयसवाल सिर्फ पांच रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए। राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 36 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। टीम को दूसरा झटका जोस बटलर के रूप में लगा जो सिर्फ 11 रन बना सके, जबकि संजू सैमसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन। उन्होंने चौथे विकेट के लिए रियान पराग के साथ 54 रन की साझेदारी निभाई। अश्विन ने इस मैच में 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी 20 रनों की तेज पारी खेली, उन्होंने 12 गेंदों पर तीन चौके लगाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर, उन्होंने रियान पराग के साथ 43 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। इस मैच में हेटमायर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, रियान पराग की 84 रनों की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान का स्कोर 180 के पार चला गया।

আরো ताजा खबर

IRE vs PAK 2024: इफ्तिखार अहमद को पूरी उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम वापसी करेगी

Iftikhar Ahmed (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर है। तो वहीं इस टी20 सीरीज का पहला मैच कल...

“उन लोगों को स्ट्राइक रेट पर काम….”- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर, रिजवान और फखर जमान को लगाई फटकार

Babar Azam & Younis Khan (Photo Source: X/Twitter)पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में 5 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले...

What is Slow Over Rate? क्या है ये स्लो ओवर रेट, जिस वजह से पंत को कर दिया गया एक मैच के लिए बैन

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)स्लो ओवर रेट ये वो शब्द है, जिसका नाम सुनकर आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तान डर से कांप सकते हैं। कोई भी कप्तान आईपीएल...

“मैं गीला तौलिया लेकर…” पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही थी तो क्या कर रहे थे आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी

Andy Balbirnie (Pic Source X)Andy Balbirnie: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। 10 मई को 3 मैचों...