Skip to main content

ताजा खबर

4 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

4 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)

1. ENG-W vs IND-W 2025: ‘वो इंग्लिश परिस्तिथियों में खुद को साबित कर रही है’- दीप्ती शर्मा ने की श्री चरणी की तारीफ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाडी दीप्ती शर्मा ने अपनी युवा साथी श्री चरणी की जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में श्री चरणी ने पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। श्री चरणी ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम कर लिए। इसके बाद ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में ही एलिस कैप्सी और एमी जोन्स का अहम विकेट हासिल किया। इस दोनों विकेटों ने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया, जिससे भारत ने 2-0 से सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. ENG vs IND 2025: रवींद्र जडेजा और भारत दोनों दबाव में थे, उन्होंने शानदार पारी खेली: इरफान पठान

बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा- उन्होंने बैकफुट पर जो शॉट खेले, खास तौर पर कवर और मिड-ऑफ के बीच जो चौके लगाए, वे मुश्किल शॉट थे। अगर गेंद थोड़ी तेज हो या ज्यादा उछली तो आप ऐसे शॉट खेलते हुए अपना विकेट खो सकते हैं। पांचवें दिन उनकी गेंदबाजी के बारे में मेरे समेत कई लोगों ने बात की थी और ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी को आलोचना के बारे में पता नहीं है। आप और टीम दोनों दबाव में थे और आपने शानदार पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

3. ENG vs IND 2nd Test: ‘यहां से इंग्लैंड का जीतना असंभव लगता है’ बर्मिंघम टेस्ट मैच को लेकर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान

बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- आपने इतने रन बना लिए हैं कि आपको लगेगा कि आप बहुत बढ़िया स्थिति में हैं। तार्किक रूप से कहें तो अगर हम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों को पलटें, तो यहां से सिर्फ एक ही टीम जीत सकती है, वो है टीम इंडिया, वरना मैच ड्रॉ पर खत्म हो सकता है। यहां से इंग्लैंड का जीतना असंभव लगता है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. SL vs BAN 2025: पहले वनडे में वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की जीत पर कहा- फील्डिंग ने बदला दिया खेल का…

कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 244 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेहमान टीम 166 रनों पर ही ढेर हो गयी, और श्रीलंकाई टीम 77 रनों से यह मुकाबला जीत गयी। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने इस जीत के बाद, टीम द्वारा की गई फील्डिंग और सटीक गेंदबाजी की सराहना की है। इस मुकाबले के बाद वानिंदु हसरंगा ने कहा कि- “जनिथ लियानागे और मिलान रतनायके, दोनों ने शानदार प्रयास किया। टीम ने दिखा दिया कि, फील्डिंग से कैसे मैच की दिशा बदली जा सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. भारत का बांग्लादेश दौरा हो सकता है स्थगित, सरकार ने नहीं दी मंजूरी

भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त महीने में बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना होना था। लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दौरा 2026 तक स्थगित हो सकता है। फिलहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाड़ियों की चिंता को लेकर चिंतित है। यह दौरा अगले साल रीशेड्यूल किया जा सकता है, ऐसा हाल में ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से संकेत मिले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. बतौर कप्तान पहली ही सीरीज में सौरव गांगुली-एमएस धोनी से निकले आगे, खतरे में कोहली का रिकाॅर्ड

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी संभालने के बाद से अपना एक नया अवतार दिखाया है। लगातार पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। हालांकि, गिल तिहरे शतक से सिर्फ 31 रन पीछे रह गए। गिल ने 509 मिनट क्रीज पर रहकर 387 गेंदों का सामना किया और 269 रनों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान SENA टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेला वनडे क्रिकेट, तोड़ डाला यह रिकाॅर्ड

इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। तो वहीं, इसके बाद जल्दी पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की ओर से भी काउंटर अटैक देखने को मिला है। इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने मुकाबले में 80 गेंदों में टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया, यह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक है। जबकि भारत के खिलाफ लंच से पहले टेस्ट शतक लगाने वाले पहले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8. इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक, अब बीसीसीआई करेगी मालामाल

इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं, अब इस पारी पर गिल को बोनस के तौर पर बीसीसीआई से 7 लाख रुपए मिलने वाले हैं। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड मैच फीस के अलावा अपने हर एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बोनस देता है। अगर कोई खिलाड़ी शतक लगाता है, तो पांच लाख, दोहरा शतक लगाता है तो 7 लाख और तिहरा शतक लगाता है, तो बोर्ड उसे 10 लाख रुपए का बोनस देता है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

28 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Gautam Gambhir, Ben Stokes and Ambati Rayudu (image via X)1. ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया...

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया

ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X) ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर में जारी चौथा टेस्ट...

SM Trends: 27 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social media trends (image via X) भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का पाचवा दिन शुरू हो गया है और केएल राहुल बेन स्टोक्स की गेंद पर 90 के स्कोर पर...

27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cameron Green, Kuldeep Yadav and Tilak Verma (image via X) 1. कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर...