Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 31 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sri Lanka vs India, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X) –

1) IND vs SL 3rd T20I: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, 3-0 से की टी20 सीरीज अपने नाम

श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 30 जुलाई, मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह भी निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन ही बना पाई, और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए, तो उसके बाद भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर चौका मारकर टीम इंडिया की जीत दिला दी।

2) SL vs IND: तीसरे टी-20 में वाशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किया प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जहां मैच सुपर ओवर तक गया। हालांकि, अंत में भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया। वाशिंगटन सुंदर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 25 रन बनाने के अलावा चार ओवर के स्पैल में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा सुपर ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की।

3) जल्द ही PCB में बड़ी भूमिका नजर आ सकते हैं वकार यूनिस, पढ़ें बड़ी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) बहुत ही जल्द, पाकिस्तान क्रिकेट के साथ अपने एक और कार्यकाल के एकदम तैयार है। हालांकि, इस बार वह पाकिस्तान टीम के साथ नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बड़ी भूमिका में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं बोर्ड में अपनी इस भूमिका को लेकर यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से मुलाकात करते हुए नजर आए हैं।

4) SL vs IND : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, बदल दिया कप्तान

भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने कुसल मेंडिस को वनडे कप्तानी से हटाकर चरित असलांका को टीम की कमान सौंप दी है। इस तरह वह टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे और जनिथ लियानागे को मौका मिला है। वहीं स्पिन-ऑलराउंडर अकिला धनंजय भी टीम में शामिल किए गए हैं।

5) Matthew Mott ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में मुख्य कोच की भूमिका छोड़ी, पढ़ें बड़ी खबर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड फाॅर्मेट के हेड कोच मैथ्यू माॅट (Matthew Mott) ने आज 30 जुलाई को अपनी इस भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम व मैथ्यू माॅट के प्रदर्शन से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) खुश नहीं था। साथ ही पिछले सप्ताह की शुरुआत में कुछ मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया गया था कि माॅट आने वाले सप्ताह की शुरुआत में अपनी इस भूमिका से इस्तीफा दे सकते हैं।

6) TNPL 2024: खुद को मांकडिंग करने के प्रयास पर भड़के रविचंद्रन अश्विन कहा- उन्हें नियम ही नहीं पता…

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2024) के मैच में खुद पर हुए मांकडिंग आउट के प्रयास पर, ऑन एयर कमेंटेटर पर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं। इस मैच में गेंदबाज मोहित प्रसाद अश्विन को डिंडीगुल ड्रैगंस की पारी के 15वें ओवर के दौरान, नाॅन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट के लिए चेतावनी देते हुए नजर आए। दूसरी ओर, इस बात को लेकर जब एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कमेंटेटर इस बात को क्यों नहीं बता रहे कि डिलीवरी के समय वह क्रीज थे, और यह नाॅट आउट होता। तो वहीं इस यूजर को जबाव देते हुए अश्विन ने लिखा- क्योंकि उन्हें (कमेंटेटर) नियम नहीं पता।

7) SA20 2025: आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप से जुड़े Zak Crawley और Roelof van der Merwe, पढ़ें बड़ी खबर

साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) की ओर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली (Zak Crawley) और नीदरलैंड के रिलाॅफ वान डर मर्व (Roelof van der Merwe) खेलते हुए नजर आएंगे।

8) “मैंने कभी भी कप्तानी के लिए क्रिकेट नहीं खेला”- शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान

कराची में मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि इस वक्त उनकी प्राथमिकता कप्तानी की चाहत के बजाय पाकिस्तान के लिए मैच जीतना है। दरअसल बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का T20I कप्तान नियुक्त किया गया था। इसी बीच अफरीदी ने इस बात पर जोर देते हुए बताया है कि कप्तानी मेरे हाथ में नहीं हैं, अच्छा प्रदर्शन करना मेरे हाथ में हैं। शाहीन ने कहा, ‘मैंने कभी भी अपने करियर में कप्तानी के लिए क्रिकेट नहीं खेला है, मैं पूरी ईमानदारी से बस पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं, जो मैं करूंगा।’

9) नो बॉल विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने हुए विराट और हर्षित राणा, देखें तस्वीरें

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं युवा खिलाड़ी हर्षित राणा भी टीम का हिस्सा हैं। इस बीच विराट कोहली और हर्षित राणा की साथ की एक तस्वीर सामने आई है, जो वायरल हो रही है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: बेहतरीन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रनों से हराया

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, RCB vs SRH: आईपीएल के जारी सीजन का 65वां मैच इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और...

RCB vs SRH, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)आज यानी 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच...

IPL 2025, RCB vs SRH: ईशान मलिंगा के एक ओवर ने पलट दिया गेम, जो रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां आरसीबी को...

IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारी रही RCB vs SRH मैच का प्ले ऑफ द डे

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)आज 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला...