
आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। यह इस सीजन का दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट रहते अपने नाम किया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो अपने पिछले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 9 रन की जरूरत थी लेकिन आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ना ही सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि तीन महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
LSG vs DC इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां का पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 165 रन है लेकिन पिछले कुछ मैच में आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि इस सीजन में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
Click Here:- Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals match 40, Live Score
LSG vs DC हेड टू हेड आंकड़े:
अभी तक दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से तीन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किए हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 7 अप्रैल 2022 को खेला गया था जबकि सबसे हालिया मुकाबला 24 मार्च 2025 को खेला गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI:
लखनऊ सुपर जायंट्स:

ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, डिगवेश सिंह राठी, आवेश ख़ान
दिल्ली कैपिटल्स:

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
संभावित इस मैच का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: एडन मार्करम
लखनऊ सुपर जायंट्स के आक्रामक सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 8 मैच में तीन अर्धशतक की बदौलत 274 रन बनाए हैं। आगामी मैच में भी उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मैच का: कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। कुलदीप यादव ने अभी तक 7 मैच में 14.58 के औसत से 12 विकेट झटके हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।
See Here:- IPL 2025 Points Table
LSG vs DC Today’s Match Prediction जाने कौन सी टीम कितने रन बना सकती है:
सिनेरियो 1
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 65-75 रन
दिल्ली कैपिटल्स- 160-180 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच जीता
सिनेरियो 2
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 55-65 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स- 180-200 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला