
Zimbabwe vs India, 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)
जिम्बाब्वे और भारत के बीच बुधवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। पहले मैच में 13 रनों से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की। दूसरे T20I में अभिषेक शर्मा के दमदार शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।
इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन ही बना सकी और 100 रनों से मुकाबला हार गई। हालांकि अभिषेक के शतक लगाने के बाद भी उनकी जगह टीम में अभी पक्की नहीं है क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ी जिम्बाब्वे में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इन खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद थोड़े दिन के लिए आराम दिया गया था।
यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे हालांकि उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। जिसके कारण उन्हें इस मैच में मौका दिया जा सकता है। ध्रुव जुरेल की जगह सैमसन टीम में आ सकते हैं, जबकि जायसवाल कप्तान गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। जायसवाल ने 17 टी20 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 161 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
अगर अभिषेक को मौका मिलता है तो वह तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। अंतिम एकादश में जायसवाल को बी साइ सुदर्शन की जगह मिल सकती है। सुदर्शन सिर्फ पहले दो मैचों के लिए ही चुने गए थे। टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग XI का हिस्सा रहे शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है।
तीसरे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

