
ZIM vs AFG: Dream11 Prediction, 2nd T20I: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर मेजबान जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई थी। करीम जनत ने 49 गेंदों में 54 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगरवा ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में आसानी से 145 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। ब्रायन बेनेट ने 49 गेंदों में 49 और डियोन मेयर्स ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने तीन विकेट और राशिद खान ने दो विकेट चटकाए थे।
Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd T20I Match Details (मैच डिटेल्स):
| मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहां देखें |
| जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20 | हरारे स्पोर्ट्स क्लब | 13 दिसंबर, शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार) | Fan Code App & Website | Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd T20I Live Score |
ZIM vs AFG, Head-to-Head Records in T20Is (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
| मैच | जिम्बाब्वे ने जीते | अफगानिस्तान ने जीते | नो रिजल्ट | टाई |
| 16 | 02 | 14 | 00 | 00 |
Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd T20I: Harare Sports Club Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं रहने वाली है। बल्लेबाजों को असाधारण शॉट्स खेलने से पहले परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए बीच में कुछ समय देना होगा। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, स्पिनर खेल में अहम भूमिका में होंगे। टाॅस जीतकर कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चुन सकता है। साथ ही मैदान पर 160 रनों का स्कोर एक मैच विनिंग स्कोर साबित हो सकता है।
ZIM vs AFG, 2nd T20I: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):
जिम्बाब्वे (Zimbabwe):

टी मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डी मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, टिनोटेंडा मापोसा, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू
अफगानिस्तान (Afghanistan):

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद इशाक, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
Click Here: ZIM vs AFG, 2nd T20I Match Prediction
ZIM vs AFG Dream11 Team, 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच के लिए
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- करीम जनत, ब्रायन बेनेट, डियोन मेयर्स, हजरतुल्लाह जजई
ऑलराउंडर– राशिद खान, मोहम्मद नबी, सिकंदर रजा
गेंदबाज- नवीन उल हक, रिचर्ड नगरवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी
कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– राशिद खान
उप-कप्तान–रिचर्ड नगरवा
कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– डियोन मेयर्स
उप-कप्तान- नवीन उल हक
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

