
Zanai Bhosle And Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
इन दिनों Mohammed Siraj के फैन्स काफी ज्यादा निराश हैं, जिसका कारण है इस खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में चयन ना होना। लेकिन लगता है कि खुद सिराज इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, इस बीच तेज गेंदबाज का एक वीडियो सामने आया है और ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।
हर्षित राणा पर ज्यादा भरोसा जताया गया है
कुछ दिनों पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया मे बदलाव देखने को मिला था, जहां चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया था। ये देख फैन्स और क्रिकेट के जानकार काफी हैरान हुए थे, साथ ही सभी का कहना था कि अनुभवी Mohammed Siraj को बुमराह की जगह लेनी चाहिए थी। वैसे यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर किया गया है, ऐसे में अब उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती हैं।
Mohammed Siraj पूरी तरह Vibe कर रहे हैं Zanai Bhosle के साथ
*Zanai Bhosle ने Mohammed Siraj के साथ एक नई रील वीडियो की है शेयर।
*वीडियो में ये दोनों एक Vanity Van में बैठकर गाना गाते हुए नजर आ रहे थे।
*दोनों दिख रहे थे काफी खुश, सिराज ने भी वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया।
*इससे पहले सिराज और Zanai Bhosle की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।
Zanai Bhosle और Mohammed Siraj का वायरल वीडियो
A post shared by Zanai Bhosle💜 (@zanaibhosle)
सोशल मीडिया पर बड़ा टारगेट हासिल किया है तेज गेंदबाज ने
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
इस साल नई IPL टीम से खेलते हुए नजर आएगा ये खिलाड़ी
कई सालों से मोहम्मद सिराज IPL में RCB टीम के लिए खेलते हुए आ रहे थे, लेकिन अब सिराज और इस टीम का रिश्ता टूट गया है। जहां मेगा ऑक्शन में सिराज को इस बार गुजरात टीम ने अपने नाम किया था, साथ ही टीम ने तेज गेंदबाज के लिए कुल 12 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की थी। ऐसे में देखना अहम होगा की इस सीजन सिराज का प्रदर्शन गुजरात टीम के लिए कैसा रहता है और हर कोई उनको विराट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए उत्साहित है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

