
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal को सोशल मीडिया के जरिए भी खबरों में बने रहना आता है, साथ ही कई बार वो अपनी वाइफ Dhanashree Verma के कारण भी सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां स्पिनर चहल ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है जो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रही है।
काफी Troll होती हैं Yuzvendra Chahal की वाइफ
जी हां, स्पिनर Yuzvendra Chahal की वाइफ Dhanashree Verma को सोशल मीडिया पर काफी Troll किया जाता है, जहां उनका नाम कई लोगों से जोड़ा जाता है। साथ ही कई बार धनश्री का नाम श्रेयस अय्यर से भी जोड़ा गया है, लेकिन आज तक चहल और धनश्री ने इन सब घटिया चीजों पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Yuzvendra Chahal को आई वाइफ Dhanashree की याद
*स्पिनर Yuzvendra Chahal ने इंस्टा स्टोरी पर एक Screenshot शेयर किया।
*चहल ने Screenshot वाइफ Dhanashree से वीडियो कॉल के दौरान निकाला था।
*इस दौरान कपल नजर आया काफी खुश, Dhanashree दिखी अलग अवतार में।
*स्पिनर अपनी वाइफ को प्यार से छोटू बोलता है, तस्वीर पर भी लिखा ये नाम।
Dhanashree को लेकर Yuzvendra Chahal की इंस्टा स्टोरी
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma (Image Credit- Instagram)
शॉ के साथ काफी समय बिता रहा है ये स्पिनर
दूसरी ओर चहल जिस टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, उसी टीम से पृथ्वी शॉ भी खेल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में साथ में काफी समय बिता रहे हैं, वहीं चहल आए दिन शॉ के साथ अपनी कोई ना कोई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ही देते हैं। इस बीच दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की फनी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हैं, जो काफी वायरल होती है। चहल और शॉ काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद वापस भारत लौट आएंगे, उसके बाद ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में दोनों की ये तस्वीरें आई आई थी सामने
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां
ACC Mens U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से दी करारी शिकस्त
IND vs SA 2025, 3rd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है, हर्षित और कुलदीप की टीम में वापसी
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान

