पृथ्वी शॉ और Yuzvendra Chahal एक ही टीम से इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों का क्रिकेट से ज्यादा मन पार्टी करने में लग रहा है। जिसके सबूत ये खिलाड़ी खुद दे रहे हैं और दोनों अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। एक तरह से स्पिनर चहल और शॉ पूरी तरह से मौज काटने में लगे हैं।
Yuzvendra Chahal को है वापसी की पूरी उम्मीद
Yuzvendra Chahal ने वनडे कप में पहला मैच खेलते हुए वाइट बॉल से 5 विकेट अपने नाम किए थे, उसके बाद वो इंग्लैंड में Red Ball क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चुने जाने की पूरी उम्मीद है, साथ ही वो खुद को लगातार साबित करने में भी लगे हुए हैं।
शॉ और Yuzvendra Chahal की पार्टियां ही खत्म नहीं हो रही!
*बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और Yuzvendra Chahal इंग्लैंड में जमकर कर रहे हैं पार्टी।
*हाल ही में शॉ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं फैन्स के साथ।
*जिसमें वो चहल के साथ नजर आ रहे हैं, दोनों बाहर गए थे इस बार भी पार्टी करने।
*कुछ समय पहले ORRY भी थे साथ में, क्रिकेट से ज्यादा पार्टी करने में लग रहा है मन।
Yuzvendra Chahal और शॉ की कुछ नई तस्वीरें
Yuzvendra Chahal And Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
चहल ने 29 अगस्त को खास पोस्ट शेयर किया था
टीम इंडिया ने इस साल 29 जून के दिन टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जहा इस टीम का चहल भी हिस्सा थे। वहीं भारतीय टीम को 29 अगस्त को ये खिताब जीते 2 महीने पूरे हो गए हैं, इसी खास मौके पर चहल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जहां इस तस्वीर में चहल के साथ में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी, साथ में उनके विराट कोहली मौजूद थे। वैसे इस टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल को एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला था और संजू के अलावा यशस्वी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
वर्ल्ड कप को लेकर चहल का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)