
South Africa Team (Photo Source: Getty Images)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए आज 10 जून को साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि जारी तीसरे चक्र का फाइनल इस बार 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच, ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
तो वहीं, इस मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस टीम में साउथ अफ्रीकी मैनेजमेंट ने 7 मुख्य बल्लेबाजों को शामिल किया है।
तो वहीं, मार्को यान्सेन के रूप में एक ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा है। इसके अलावा टीम की स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी केशव महाराज के हाथों में होगी, जबकि तेज गेंदबाजी के विकल्प कागिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी हैं।
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायर वीरन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी
लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स की पिच रिपोर्ट के बारे में आपको जानकारी दें, तो 11 से 15 जून के बीच यहां ओवरकास्ट कंडीशन रहने वाली है। इस हिसाब से मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी। पिच पर उछाल बहुत ज्यादा है, जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। मैदान पर हवा भी रहती है। इस हिसाब से तेज गेंदबाजों को हवा में स्विंग मिल सकती है। तो वहीं, बल्लेबाज एक बार नजर जमाने के बाद हाई स्कोर बना सकते हैं।
IND vs SA 1st Test, Day 2: भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसा साउथ अफ्रीका, स्टंप्स तक स्कोर 93/7
Ashes 2025-26: जैक क्रॉली ने पहले टेस्ट से पूर्व तैयारियों की चिंताओं को किया खारिज
15 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

