Skip to main content

ताजा खबर

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट फिर से वापस आ गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम का पूरा फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की ट्रॉफी को भी अपने नाम करने पर होगा।

इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।

इस समय सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि वो कौनसी दो टीमें होंगी जो इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। बता दें, अभी तक इस चक्र में 13 सीरीज खेली जा चुकी है और अभी भी 14 सीरीज और बची है।

1- इंडिया

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

India Test Team (Image Credit- Twitter X)

इंडिया टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 68.52% के जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है। हालांकि अभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पिछली बार जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी तब उनका जीत का प्रतिशत 58.8% था।

अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में पहले स्थान में बने रहना है तो टीम को 63 अंक और हासिल करने होंगे। टेस्ट जीतने के लिए टीम को 12 अंक मिलते हैं और अगर मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ हो तो उन्हें चार अंक मिलते हैं। भारत को अपने घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है।

2- ऑस्ट्रेलिया

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

Australia vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा था। इस सीजन में भी ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ द एशेज सीरीज में टीम को थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। अब उनका सामना भारत के खिलाफ होगा।

उनका जीत का प्रतिशत 60 के ऊपर है। हालांकि टीम को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में और भी बेहतर खेल दिखाना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को टॉप दो टीमों में बने रहना है तो उन्हें बचे हुए 7 टेस्ट के 84 अंकों में से 47 अंक हासिल करने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हीं के घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बचे हुए मुकाबलों में लगभग तीन या चार मैच जीतने बेहद जरूरी है।

3- न्यूजीलैंड

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

New zealand Test Team (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अभी तक न्यूजीलैंड टीम ने सिर्फ 6 टेस्ट खेले हैं। इन 6 टेस्ट में उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है जबकि बचे हुए तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का जीत प्रतिशत 50 है। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ उन्हें के घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

अगर टीम को इस चक्र के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बचे हुए 96 अंकों में 65 अंक हासिल करने होंगे। इसके अलावा उन्हें श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैच की सीरीज में भाग लेना है। बचे हुए 8 मुकाबलों में न्यूजीलैंड टीम को कम से कम 5 में जीत दर्ज करनी होगी।

4- श्रीलंका

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

Srilanka Test Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। उनका और न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत समान है। इस चक्र में श्रीलंका टीम ने अभी तक सिर्फ दो टेस्ट में भाग लिया है और अभी उन्हें 9 टेस्ट मुकाबले और खेलने है। इसका मतलब यह है कि उन्हें 108 अंक में कम से कम 60 अंक हासिल करने होंगे।

सबसे पहले टीम को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और कम से कम 5 से 6 मुकाबले जीतने होंगे। टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है।

5- दक्षिण अफ्रीका

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

South Africa Team (Pic Source-X)

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया था और 1-0 से जीत दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है, हालांकि उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 12 मुकाबले खेलने हैं जबकि इंग्लैंड को कुल 22 मुकाबले खेलने के लिए दिए गए हैं। क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 5 मैच जीतने ही होंगे और लगभग 59 अंक हासिल करने होंगे अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाए रखनी है तो। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बचे हुए मुकाबले दक्षिण अफ्रीका अपने घर में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

6- पाकिस्तान

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test (Image Credit- Twitter)

बाकी टीमों से बेहतर जगह पर इस समय पाकिस्तान है। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप दो पर फिनिश कर सकती है। उन्हें अभी 9 टेस्ट और खेलने हैं जिसमें से 7 पाकिस्तान अपने घर में खेलेगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में सीरीज खेलेगी।

इसके बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान को 108 अंक में कम से कम 79 अंक और हासिल करने होंगे। इसका मतलब यह है कि टीम को 6 जीत और कुछ ड्रॉ मुकाबले अपने नाम करने होंगे।

7- इंग्लैंड

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

England Cricket team. (Photo Source: BCCI)

ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड ने टेस्ट फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले कुछ समय में टीम इस प्रारूप में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है। यही नहीं स्लो ओवर रेट की वजह से इंग्लैंड के 19 अंक और कम कर दिए गए हैं और यही वजह है कि उनका जीत का प्रतिशत इस समय 49% की जगह 36.54% है।

इंग्लैंड को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में 9 मैच और खेलने हैं। उन्हें 108 अंक में 102 अंक और अपने नाम करने होंगे अगर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करनी है तो। इंग्लैंड के लिए अब आगे का रास्ता बहुत ही मुश्किल होगा।

8- बांग्लादेश

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी। टीम को 8 टेस्ट में से 6 टेस्ट अपने घर से बाहर खेलने हैं। उन्हें सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में टेस्ट सीरीज खेलेगा।

क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो बांग्लादेश को 96 अंक में कम से कम 75 अंक और हासिल करने बेहद जरूरी है। इसका मतलब यह है कि उन्हें लगभग 6 मैच और जीतने ही होंगे।

9- वेस्टइंडीज

WTC 2023-25 Cycle: जाने 9 टीमों में कौनसी 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह कर सकती है पक्की

West Indies Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी खराब रहा है। उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत अभी 18.52 है। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अंक तालिका में सबसे नीचे है।

वेस्टइंडीज को चार मैच और खेलने हैं जिसमें से दो टीम अपने घर में खेलेगी जबकि बचे हुए दो घर से बाहर। उन्होंने अभी तक 108 अंकों में सिर्फ 20 अंक अपने नाम किए हैं और अगर वो बचे हुए मुकाबले जीत भी जाती है तब भी उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो उनका जीत का प्रतिशत 43% रहेगा। इसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के फाइनल से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

टीम जीत प्रतिशत घर में टेस्ट घर से बाहर टेस्ट  बचे हुए टेस्ट
इंडिया 68.52% 2 बनाम बांग्लादेश, 3 vs NZ 5 बनाम ऑस्ट्रेलिया 10
ऑस्ट्रेलिया 62.50% 5 बनाम इंडिया 2 बनाम श्रीलंका 07
न्यूजीलैंड 50.00% 3 बनाम इंग्लैंड 2 बनाम श्रीलंका, 3 बनाम भारत 08
श्रीलंका 50.00% 2 बनाम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया 3 बनाम इंग्लैंड 07
दक्षिण अफ्रीका 38.89% 2 बनाम श्रीलंका, पाकिस्तान 2 बनाम बांग्लादेश 06
पाकिस्तान 36.66% 2 बनाम बांग्लादेश ,वेस्टइंडीज , 3 बनाम इंग्लैंड 2 बनाम दक्षिण अफ्रीका 09
इंग्लैंड 36.54% 3 बनाम श्रीलंका 3 बनाम पाकिस्तान , 3 बनाम न्यूजीलैंड 09
बांग्लादेश 25.00% 2 बनाम पाकिस्तान , भारत, वेस्टइंडीज 2 बनाम दक्षिण अफ्रीका 08
वेस्टइंडीज 18.52% 2 बनाम बांग्लादेश 2 बनाम पाकिस्तान 04

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...