Skip to main content

ताजा खबर

WPL 2025: MI-W vs GG-W, Match-19: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

WPL 2025: MI-W vs GG-W, Match-19: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

MI-W vs GG-W Match Prediction: जारी महिला प्रीमियर लीग का 19वां मैच आज 10 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबाॅर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।


MI-W vs GG-W Match Details (मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स मैच डिटेल्स): 

 मैच  मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स, 19वां मैच
 वेन्यू  ब्रेबाॅर्न स्टेडियम, मुंबई 
 तारीख और समय  10 मार्च, सोमवार 7ः30 pm IST
 लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स  Star Sports Network & JioHotstar

MI-W vs GG-W Head-to-Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):

मैच 05
मुंबई इंडियंस ने जीते 04
गुजरात जायंट्स ने जीते 01
नो रिजल्ट 00
टाई 00

MI-W vs GG-W Match-19 Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

ब्रेबाॅर्न स्टेडियम में लगातार उछाल और अच्छी गति मिलती है, जो हाई हिटिंग गेम के लिए अनुकूल है, जिससे यह मैचों में रन बनाने के लिए आदर्श है। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होने की संभावना है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो सकती है। टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान ले सकते हैं।


Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):

मुंबई इंडियंस (WI-W)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, नट सीवर ब्रंट, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, यासिका भाटिया (विकेट कीपर), साइका इशाक, शबनम इस्माइल, जिंतीमानी कलिता, अमनजोत कौर, नादिन डी क्लार्क।

गुजरात जायंट्स (GG-W)

एश्ले गार्डनर (कप्तान), पोएब लिचफील्ड, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, काश्वी गौतम।


Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- एश्ले गार्डनर

जारी टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स के लचर प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने अभी तक WPL में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह 42.60 की औसत से कुल 213 रन बना चुकी हैं। मुकाबले में वह बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकती हैं।

Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- नट सीवर ब्रंट

मुंबई बनाम गुजरात मुकबाले में नट सीवर ब्रंट बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकती हैं। 32 वर्षीय गेंदबाज ने अभी तक 6 मैचों में 20.62 की औसत से कुल 7 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, उनकी विकेट लेने की क्षमता गुजरात के खिलाफ देखने को मिल सकती है।


MI-W vs GG-W Today’s Match Prediction: जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी वो मैच में जीत दर्ज करेगी

सिनैरियो 1

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

गुजरात जायंट्स का पावरप्ले स्कोर- 40-50

पहली पारी का स्कोर- 140-150

मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की

सिनैरियो  2

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

मुंबई इंडियंस  का पावरप्ले स्कोर- 40-50

पहली पारी का स्कोर- 150-160

गुजरात जायंट्स ने जीत दर्ज की

Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

আরো ताजा खबर

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...

SM Trends: 9 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।...

“अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है…” टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर पहली बार बोले विराट कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)लम्बे समय के बाद भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने अब अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पर बात की है। लंदन में...

ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी 

England Test Team. (Image Source: ECB Twitter)ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बता...