Skip to main content

ताजा खबर

Win percentage of Team India Coaches: गंभीर से पहले भारत के पिछले 7 कोचों की जीत प्रतिशत क्या है?

Win percentage of Team India Coaches: गंभीर से पहले भारत के पिछले 7 कोचों की जीत प्रतिशत क्या है?
Rohit Sharma and Rahul Dravid (Photo Source: X)

Win percentage of last 7 coaches of India before Gautam Gambhir? पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने 2000 के बाद से आठवें पूर्णकालिक कोच के रूप में पदभार संभाला। जॉन राइट से लेकर राहुल द्रविड़ तक सभी ने इस दौरान टीम इंडिया को कोचिंग दी है।

भारतीय टीम का सबसे अच्छा कोच कौन है ये सवाल हमेशा फैंस के मन में रहेगा। कुछ लोग गैरी कर्स्टन का नाम लेते हैं तो कुछ राहुल द्रविड़ का नाम सुझाते हैं। कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। इसी तरह राहुल द्रविड़ ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

Who is the best coach of India: गौतम गंभीर से पहले भारत के पिछले 7 कोचों की जीत प्रतिशत क्या है?

1.जॉन राइट

न्यूजीलैंड के जॉन राइट 2000 से 2005 तक भारत के कोच थे। इस दौरान भारत ने तीनों फॉर्मेट में 182 मैच खेले, जिनमें से 89 में जीत और 71 में हार मिली। जॉन राइट का जीत प्रतिशत 48.9 है।

2. ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच रहे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 81 मैच खेले, जिसमें से 40 मैच जीते और 31 मैच हारे। ग्रेग चैपल का जीत प्रतिशत 49.4 है।

3. गैरी कर्स्टन

दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारत के कोच रहे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने 144 मैच खेले हैं और उनमें से 85 जीते हैं। साथ ही 44 मैचों में हार मिली। कुल मिलाकर उनकी जीत का प्रतिशत 59 है।

4. डंकन फ्लेचर

जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर 2011 से 2015 तक भारत के कोच थे। इस दौरान टीम इंडिया ने 171 में से 92 मैच जीते और 62 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कोचिंग में भारत की जीत का प्रतिशत 53.8 रहा।

5. अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 2016 से 2017 तक कोच थे। इस दौरान भारत ने 37 में से 23 मैच जीते और 8 मैच हारे। कुंबले की कोचिंग में जीत का प्रतिशत 62.1 था।

6. रवि शास्त्री 

कुंबले के बाद रवि शास्त्री 2017 से 2021 तक इस पद पर रहे। शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने 184 मैच खेले और 121 में जीत हासिल की, वहीं, 53 मैचों में हार मिली। इसके साथ ही उनकी कोचिंग में भारत की जीत का प्रतिशत 65.8 रहा।

7. राहुल द्रविड़ 

2021 में रवि शास्त्री के बाद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ कोच बने। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता।

कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने 144 मैच खेले। इस दौरान 103 मैच जीते और 36 हारे। उनके कार्यकाल में भारत की जीत का प्रतिशत 71.5 था।

इसके जरिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कोच कहा जा सकता है। 

আরো ताजा खबर

पूर्व भारतीय कोच ने शुभमन गिल को दी टीम को एकजुट करने वाली भाषा सीखने की नसीहत, पढ़ें बड़ी खबर

Shubman Gill (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल की प्रशंसा करते हुए उन्हें कप्तान के रूप में एक बेहतर लीडर बनने और संवाद...

सुरेश रैना ने WCL 2025 से पहले चुनी वर्ल्ड प्लेइंग 11; विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों को नहीं दी जगह

Suresh Raina, Virat Kohli and MS Dhoni (image via X)बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज और 2011 विश्व कप विजेता सुरेश रैना वर्तमान में WCL (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स) 2025...

SM Trends: 19 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

AB De Villiers and Chris Gayle _(Image Credit- Twitter X)वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड का 2025 का संस्करण बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर 18 जुलाई से खेला जा रहा है।...

19 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Mohammed Shami and Ruturaj Gaikwad (image via X)1. फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस महीने कर सकते हैं मैदान पर वापसी! भारत को पहले अगस्त...