Skip to main content

ताजा खबर

Win percentage of Team India Coaches: गंभीर से पहले भारत के पिछले 7 कोचों की जीत प्रतिशत क्या है?

Win percentage of Team India Coaches: गंभीर से पहले भारत के पिछले 7 कोचों की जीत प्रतिशत क्या है?
Rohit Sharma and Rahul Dravid (Photo Source: X)

Win percentage of last 7 coaches of India before Gautam Gambhir? पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने 2000 के बाद से आठवें पूर्णकालिक कोच के रूप में पदभार संभाला। जॉन राइट से लेकर राहुल द्रविड़ तक सभी ने इस दौरान टीम इंडिया को कोचिंग दी है।

भारतीय टीम का सबसे अच्छा कोच कौन है ये सवाल हमेशा फैंस के मन में रहेगा। कुछ लोग गैरी कर्स्टन का नाम लेते हैं तो कुछ राहुल द्रविड़ का नाम सुझाते हैं। कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। इसी तरह राहुल द्रविड़ ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

Who is the best coach of India: गौतम गंभीर से पहले भारत के पिछले 7 कोचों की जीत प्रतिशत क्या है?

1.जॉन राइट

न्यूजीलैंड के जॉन राइट 2000 से 2005 तक भारत के कोच थे। इस दौरान भारत ने तीनों फॉर्मेट में 182 मैच खेले, जिनमें से 89 में जीत और 71 में हार मिली। जॉन राइट का जीत प्रतिशत 48.9 है।

2. ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच रहे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 81 मैच खेले, जिसमें से 40 मैच जीते और 31 मैच हारे। ग्रेग चैपल का जीत प्रतिशत 49.4 है।

3. गैरी कर्स्टन

दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारत के कोच रहे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने 144 मैच खेले हैं और उनमें से 85 जीते हैं। साथ ही 44 मैचों में हार मिली। कुल मिलाकर उनकी जीत का प्रतिशत 59 है।

4. डंकन फ्लेचर

जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर 2011 से 2015 तक भारत के कोच थे। इस दौरान टीम इंडिया ने 171 में से 92 मैच जीते और 62 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कोचिंग में भारत की जीत का प्रतिशत 53.8 रहा।

5. अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 2016 से 2017 तक कोच थे। इस दौरान भारत ने 37 में से 23 मैच जीते और 8 मैच हारे। कुंबले की कोचिंग में जीत का प्रतिशत 62.1 था।

6. रवि शास्त्री 

कुंबले के बाद रवि शास्त्री 2017 से 2021 तक इस पद पर रहे। शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने 184 मैच खेले और 121 में जीत हासिल की, वहीं, 53 मैचों में हार मिली। इसके साथ ही उनकी कोचिंग में भारत की जीत का प्रतिशत 65.8 रहा।

7. राहुल द्रविड़ 

2021 में रवि शास्त्री के बाद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ कोच बने। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता।

कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने 144 मैच खेले। इस दौरान 103 मैच जीते और 36 हारे। उनके कार्यकाल में भारत की जीत का प्रतिशत 71.5 था।

इसके जरिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कोच कहा जा सकता है। 

আরো ताजा खबर

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: Steve Smith (image via getty) एलेक्स कैरी (46*) और माइकल नेसर (15*) के नाबाद रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड...

IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

Auqib Nabi (Image Credit- Twitter/X) जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26...