
टी20 इंटरनेशनल को फैंस फटाफट क्रिकेट भी कहते हैं। इस फॉर्मेट में एक मेडन ओवर ही डालना ही किसी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। ऐसे में जब एक गेंदबाज अपने स्पेल के चारों के चारों ही ओवर मेडन डाल दें तो यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में एक बन जाती है। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हमने न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन को ऐसा करते देखा था। उन्होंने अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन डाले थे।
अब उनके साथ इस लिस्ट में हॉन्ग कॉन्ग के आयुष शुक्ला का नाम जुड़ गया है। शनिवार, 31 अगस्त को मंगोलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह T20I क्रिकेट में एक मैच में 4 ओवर मेडन डालने वाले दुनिया के मात्र तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
आयुष शुक्ला से पहले ये कारनामा 2024 में लॉकी फर्ग्युसन और 2021 में कनाडा के गेंदबाज साद बिन जफर कर चुके हैं। जफ़र ने पनामा के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में एक भी रन नहीं खर्च किया था। वह T20I में एक मैच में 4 मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।
बात हॉन्ग कॉन्ग वर्सेस मंगोलिया आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले की करें, तो आयुष शुक्ला के इस घातक स्पेल के दम पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम मंगोलिया को मात्र 17 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही थी। मंगोलिया के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे और किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ। इस स्कोर को हॉन्ग कॉन्ग ने मात्र 10 गेंदों में चेज कर जीत दर्ज की।
Who is Ayush Shukla? (कौन हैं आयुष शुक्ला)
मुंबई के पालघर जिले के बोइसर में जन्मे आयुष शुक्ला ने 21 साल की उम्र में खुद को हॉन्ग कॉन्ग टी-20 टीम के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया। उन्होंने अब तक अपने करियर में 34 मैच खेले हैं, जिसमें 8.62 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 29 विकेट लिए।
शुक्ला की क्षमता पहले के मैचों में स्पष्ट थी, खासकर 2023 में कंबोडिया के खिलाफ एक स्पेल में जहां उन्होंने 3-1-3-1 के बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए। उन्हें एशिया कप 2022 के दौरान और पहचान मिली, जब उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया, जो उनके करियर का एक सबसे बड़ा माइलस्टोन था।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

