
IND C vs AUS C (Pic Source-X)
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम को 9:00 बजे खेला जाएगा। बता दें, हमेशा से ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट फील्ड में ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।
इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। इंडिया चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच में दो में जीत दर्ज की जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में पांच मैच में चार में जीत दर्ज की जबकि एक में उन्होंने हार झेली। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को यह है हार पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मिली थी।
इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मैच से पहले कहा कि, ‘हम फाइनल में अपनी जगह पक्की करने को देखेंगे। हम सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास कई बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और तमाम फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। हम इस टूर्नामेंट को और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।’
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स टूर्नामेंट के सीईओ हर्षित तोमर ने अपना पक्ष रखा
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाउंडर और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा कि, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। हम यही चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस बेहतरीन टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाए। तमाम क्रिकेट फैंस भी इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ और फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
आगामी सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने कहा कि, ‘भारतीय टीम के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी है और उनको हराना इतना आसान नहीं होगा। हालांकि हम खुद फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। फाइनल और हमारे बीच अब बस एक मैच और बचा है।’
कहां देख सकते हैं इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस लाइव मुकाबला?
इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD चैनल में देखने को मिलेगा।
इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा?
इन दोनों टीमों के बीच का लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और वेबसाइट में होगा।