
Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter/X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajn Singh) ने कल 3 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। तो वहीं इस मौके पर क्रिकेटर को क्रिकेट जगत समेत देशवासियों से शुभकामनाएं मिली है।
दूसरी ओर, इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में इंडिया चैंपियन की इंग्लैंड चैंपियन पर 3 विकेट से जीत के बाद, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और युवराज सिंह हरभजन सिंह को जमकर केक लगाते हुए नजर आए हैं। हरभजन को केक लगाने की वीडियो पर, फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें हरभजन सिंह की ये वीडियो
Yuvraj Singh and Suresh Raina celebrate Harbhajan Singh’s birthday pic.twitter.com/robu5PY4YP
— Filtercricket (@filter_cricket) July 3, 2024
दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में जानकारी दें तो इस मैच में इंडिया चैंपियन ने इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की है। बर्मिंघम के एजबस्टन में खेले गए इस मैच के बारे में जानकारी दें, तो इंडिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड चैंपियन ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
इंग्लैंड चैंपियन की ओर से इयान बैल ने 59 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, तो समित पटेल ने 51 रन बनाए। इसके अलावा फिल मस्टर्ड ने 13 और ओवेस शाह ने 23* रनों की पारी खेली। इंडिया चैंपियन की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो बर्थडे बाॅय हरभजन सिंह को 2 और धवल कुलकर्णी व विनय कुमार को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं इसके बाद इंडिया चैंपियन ने इंग्लैंड चैंपियन से मिले 166 रनों के टारगेट को 19 ओवर में 7 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इंडिया चैंपियन के लिए सलामी बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा ने 50 रनों की पारी खेली, तो नमन ओझा ने 25 रन बनाए।
इसके अलावा सुरेश रैना ने 16, गुरकीरत सिंह मान ने 33 और इरफान पठान ने 22 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड चैंपियन की ओर से क्रिस सोफील्ड को 4 और रवि बोपारा को 2 विकेट मिले, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।