
Yuvraj Singh, Harbhajan Singh and Suresh Raina (Image Credit- Twitter/X)
हाल में ही समाप्त हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच कल 13 जुलाई, शनिवार को बर्मिंघम के एजबस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल कर, खिताब को अपने नाम कर लिया है।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के डेब्यू सीजन को अपने नाम करने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें इंडिया चैंपियंस व पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना नजर आ रहे हैं।
बता दें कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, तीनों ही पूर्व क्रिकेटर को फेमस तौबा-तौबा गाने पर लंगड़ाने के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है। पूर्व क्रिकेटरों की यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना की यह वीडियो
Winning celebrations from Yuvraj Singh, Harbhajan and Raina. 🤣🔥 pic.twitter.com/mgrcnd8GpH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024
इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, मैच का हाल बताएं तो इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली, तो कामरान अकमल ने 24 रन बनाए।
इसके अलावा शरजील खान ने 12, शोएब मकसूद ने 21, मिस्बाह उल हक ने 18 और सोहेल तनवीर ने 19* रनों की पारी खेली। तो वहीं इंडिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुरीत सिंह को 3 और विनय कुमार, पवन नेगी व इरफान पठान को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब इंडिया पाकिस्तान से मिले 157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडिया के लिए अंबाती रायडु ने 50 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। इसके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 34 और यूसुफ पठान ने 30 रनों की शानदार पारी खेली।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

