
Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है, दरअसल टीम ने 1294 दिनों से घर पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। टीम ने आखिरी टेस्ट 8 फरवरी, 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था।
इस बीच, पाकिस्तान टीम के अंदर दरार की खबरें तेज हो गई है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन, कप्तान शान मसूद को हेड कोच जेसन गिलेस्पी के साथ बहुत करते देखा गया था। वहीं, फिर अगले दिन शाहीन अफरीदी को टीम हडल के दौरान मसूद का हाथ अपने कंधे से हटाते हुए देखा गया।
यहां देखें शाहीन अफरीदी और शान मसूद का वो वीडियो-
State of Pakistan Cricket Team !! pic.twitter.com/XVgeGtikJA
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) August 25, 2024
इस कारण पाकिस्तान टीम में हो रही है लड़ाईयां
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लड़ाईयां तब से शुरू हुई है, जब से बाबर आजम को वापस से कप्तान बनाया गया। बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। शान मसूद को फिर टेस्ट का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि शाहीन अफरीदी को व्हाइट-बॉल फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार के बाद, बोर्ड ने शाहीन को कप्तानी से हटा दिया।
बाबर आजम को फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कप्तान नियुक्त किया गया। शाहिद अफरीदी और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा था कि, बाबर को शाहीन पर भरोसा करना चाहिए था और वापस से कमान नहीं संभालनी चाहिए थी। इससे साफ पता चलता है कि शाहीन और बाबर के बीच कुछ ठीक नहीं है, लेकिन दोनों में से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच का हाल-
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो, मेजबान टीम ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी। मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके जवाब में, बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए, मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 191 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेहदी हसन मिराज ने 4 और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। फिर बांग्लादेश ने 6.3 ओवरों में 30 रनों के लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

