
James Anderson (Photo Source: X/Twitter)
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन स्पेशल गेस्ट के रूप में स्टेडियम में उपस्थित थे, उन्होंने अपने होम ग्राउंड में मैच शुरू करने के लिए घंटी बजाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में जेम्स एंडरसन मैदान की बड़ी स्क्रीन पर दिख रहे हैं और वहां मौजूद फैंस अपनी सीटों पर खड़े होकर दिग्गज के लिए ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें जेम्स एंडरसन का वो वीडियो-
Just a 🐐 ringing the bell to get the Test underway.#ENGvSL pic.twitter.com/Dfbeh48Olr
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) August 21, 2024
जेम्स एंडरसन के शानदार टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 188 मैचों में 704 विकेट लिए हैं, जिसमें 32 पांच-विकेट हॉल शामिल है। वह टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। एंडरसन ने 194 वनडे और 19 टी20 मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुसीबत में नजर आ रही है श्रीलंकाई टीम
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो गलत साबित होते हुए नजर आ रहा है। टीम ने मात्र 7 ओवरों के अंदर 6 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। गस एटकिंसन ने छठे ओवर में पहले दिमुथ करूणारत्ने (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर क्रिस वोक्स ने सातवें ओवर में निशान मदुश्का (4) औ एंजेलो मैथ्यूज को डक पर पवेलियन भेजा।
कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल के बीच फिर साझेदारी पनपते हुई नजर आ रही थी। लेकिन फिर 16वें ओवर में मार्क वुड ने कुसल मेंडिस को 24 रन पर आउट कर विरोधियों को बड़ा झटका दिया। इसके बाद दिनेश चांदीमल (17), कामिंदु मेंडिस (12) और प्रभात जयसूर्या (10) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और पहली पारी में 84 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। वह 51वें ओवर में शोएब बशीर के खिलाफ विकेट गंवा बैठे।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

