
जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में आज 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि यह मैच टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बहुत ही ज्यादा खास है। कोहली का यह 300वां वनडे मैच साबित होने वाला है।
ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस, बल्कि टीम इंडिया में कोहली के साथी खिलाड़ी भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ मैच से पहले चैंपियंस ट्राॅफी के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने, अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सभी खिलाड़ी विराट कोहली को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के हवाले से श्रेयस अय्यर ने कहा- विराट भाई 300वें वनडे मैच के लिए आपको बधाई, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और मुझे विश्वास है आप हमें ऐसे ही प्रेरित करते रहेंगे। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि आपने बहुत से युवाओं के लिए बेंचमार्क सेट-अप किया है। और आपके साथ टीम इंडिया के लिए बहुत मैच खेलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
मोहम्मद शमी ने कहा- बहुत-बहुत मुबारकबाद विराट 300वां मैच के लिए, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, किसी भी खिलाड़ी के लिए। आपने जो देश के लिए किया है, उसे देखकर हमारी यही दुआ है कि आपने जो फिटनेस बरकरार रखी है, मैचों जो प्रदर्शन किया है, वह बरकरार रहे। देश को और बहुत सारे मैच जिताते रहें। शुभकामनाएं।
कुलदीप यादव ने कहा- भारत के लिए 300 मैच खेलने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई, जब आप युवा होते हैं, तो आपका सपना होता है भारत के लिए एक मैच खेलने का, लेकिन यह आपकी जर्नी को दर्शाता है कि आप कितने अनुशासित और समर्पित थे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप भारत के लिए ऐसे ही खेलते रहें और मैच विनिंग रन बनाते रहे।
अर्शदीप सिंह ने कहा- विराट भाई सबसे पहले आपको बहुत-बहुत बधाई 300 मैच खेलने के लिए, आपने 300 बार मौका दिया इंडियंस फैंस को सेलेब्रेट करने का, और आपने अपने एग्रेशन से जैसे युवाओं को प्रेरित किया है, वैसे ही करते रहें। हमें भी खेल को एन्जांय करने का मौका देते हैं, और खुद भी करते हैं।
देखें भारतीय खिलाड़ियों की यह वायरल वीडियो
The dressing room is full of admiration as @imVkohli gears up for his 300th ODI!
From his passion to his unmatched consistency, #ShreyasIyer , #Shami & Teammates can’t stop praising the legend.What do you love the most about Virat?
#ChampionsTrophyOnJioStar
… pic.twitter.com/qGgDNHhjLY
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 2, 2025