

Virat Kohli काफी सालों से क्रिकेट के मैदान पर राज कर रहे हैं, हर विरोधी टीम का खिलाड़ी उनका फैन है। वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो विराट के खास दोस्त हैं और इसमें एक नाम Kane Williamson का भी आता है। अब इस खिलाड़ी ने कोहली के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खास बात की है।
Kane Williamson के सबसे खास दोस्त हैं Virat Kohli
ICC ने एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में Kane Williamson ने Virat Kohli के साथ अपनी खास दोस्ती को लेकर बयान दिया है। Kane Williamson ने कहा कि- मैं और विराट एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं, साथ ही हमने खूब समय साथ में बिताया है। अंडर-19 के दिनों से मैं और कोहली एक-दूसरे को जानते हैं, क्रिकेट से लिहाज से उनको देखना काफी अच्छा लगता है और आधुनिक क्रिकेट में विराट ने अलग ही स्तर को सेट किया है। आगे केन ने कहा कि- कोहली मैदान के बाहर मेरे अच्छे दोस्त हैं, हम अच्छी तरह कनेक्ट करते हैं और हमारी दोस्ती काफी ज्यादा कूल है।
Virat Kohli को लेकर इस वीडियो में बात की Kane Williamson ने
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
साथी खिलाड़ियों ने Virat Kohli को लेकर क्या बोला?
View this post on InstagramA post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
Kane Williamson की टीम ने भी किया है कमाल का प्रदर्शन
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम ने भी अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है, जहां टीम ने पहले पाकिस्तान को हराया था और फिर बांग्लादेश को मात दी। ऐसे में आगे भी टूर्नामेंट में ये टीम कड़ी टक्कर देगी, साथ ही ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम ने हमेशा से शानदार प्रदर्शन किया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखा गजब संयोग
*ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का गजब कनेक्शन निकला वनडे वर्ल्ड कप 2023 ।
*WC 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और न्यूजीलैंड पहुंची थी सेमीफाइनल में ।
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी ये चारों टीमें पहुंची है सेमीफाइनल में।
*ऐसे में देखना होगा की इस बार ये टूर्नामेंट कौन अपने नाम करता है।