
Jasprit Bumrah & Sam Konstas (Photo Source: X)
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका दिया। अपने पहले ही मैच में इस 19 साल के खिलाड़ी ने खूब सूर्खियां बटोरी। सबसे पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं कुछ देर बाद उनकी विराट कोहली से भी तूतूमैंमैं हुई थी।
वहीं उसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी तो सैम मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कोंस्टास जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तब जसप्रीत बुमराह ने दूसरी इनिंग में उन्हें आउट कर आईना दिखाया है।
Sam Konstas को आउट करने के बाद Jasprit Bumrah का सेलिब्रेशन हुआ वायरल
पहली पारी में 60 रन बनाने वाले सैम कोंस्टास को दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सैम को आउट करने के लिए बुमराह ने पूरा सेट अप बनाया था, पहले दो तीन गेंदें उन्होंने विकेट के करीब डाली, मगर विकेट वाली गेंद बुमराह ने थोड़ी आगे फेंकी और स्टंप पर निशाना साधा।
बुमराह का ये प्लान काम कर गया और उन्होंने कोंस्टास को क्लीन बोल्ड किया। कोंस्टास को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन देखने वाला था। उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों से शोर मचाने को कहा और ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज के मजे लिए। भारतीय पारी के दौरान कोंस्टास भी ऐसे ही मजे ले रहे थे।
MIDDLE STUMP! Jasprit Bumrah gets Sam Konstas with a pearler. #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/A1BzrcHJB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना चुकी है और उनके पास अभी 159 रनों की बढ़त है।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

