
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दुष्मंथा चमीरा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुकूल रॉय का एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह सब केकेआर की पारी के 19.4वें ओवर में हुआ, जब केकेआर का स्कोर 203/8 था।
दरअसल, अनुकूल रॉय ने स्टार्क की चौथी गेंद का सामना किया और उन्होंने एक जोरदार शॉट लगाया, लेकिन दुष्मंथा चमीरा ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार तरीके से कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे आईपीएल 2025 के बेहतरीन कैचों में से एक कहा।
यहां देखें वीडियो
Is that Superman? 🦸♂️ No, it’s #DushmanthaChameera!
Is this the best catch of the tournament so far? 🤯
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/GeTHelSNLF#IPLonJioStar 👉 #DCvKKR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/2gl98tQN35
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2025
मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 205 रनों का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टीम ने पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन डीसी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। खासकर स्टार्क ने अंतिम ओवरों में शिकंजा कसा।
केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए। टीम की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने 44 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। वही रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए। गुरबाज (26), नारायण (27) और रहाणे (26) ने अहम पारियां खेलीं। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि अक्षर पटेल और विपराज निगम को दो-दो विकेट मिले। वहीं दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट हासिल किया।
अब दिल्ली को यह मुकाबला जीतने के लिए 205 रनों की जरूरत है। अगर डीसी आज का मैच अपने नाम कर लेती है तो प्लेऑफ की रेस में वह अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेगी। दूसरी तरफ कोलकाता को अगर प्लेऑफ में बने रहना है तो, यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।