
Jitesh Sharma (Photo Source: X)
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया।
RCB की पारी में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली, जिसने उनकी टीम को मजबूत शुरुआत दी। दूसरी ओर, इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने फाइनल में भी अपनी चमक दिखाई। जितेश ने मात्र 10 गेंदों में 24 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शानदार शॉट लगाया, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। यह शॉट उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना था।
Jitesh Sharma ने लगाए कुछ शानदार शॉट
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में जब जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब RCB का स्कोर 4 विकेट पर 131 रन था। जितेश ने आते ही तेजी से रन बनाने की ठान ली।
जितेश ने काइल जेमिसन के ओवर में दो छक्के जड़े। खास तौर पर 17वें ओवर की पहली गेंद, जो थोड़ी छोटी थी, पर उन्होंने कमाल का शॉट खेला। वे सीधे खड़े रहे और आखिरी पल में झुककर स्कूप शॉट मारा। गेंद सीधे छक्के के लिए उड़ गई। यह शॉट इतना हैरान करने वाला था कि स्टेडियम में हर कोई दंग रह गया।
Unorthodox?
Down the ground?Jitesh Sharma is turning it on in the #Final!
Updates
https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/9JbC7ktpGX
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस शॉट को देखकर चकित हो गए। उन्होंने कहा, “जितेश इस शॉट के लिए पूरी तरह तैयार थे। उनकी सोच और आत्मविश्वास इस शानदार शॉट में साफ झलक रहा था।” जितेश की यह छोटी लेकिन धमाकेदार पारी और उनका स्कूप शॉट फाइनल का सबसे यादगार लम्हा बन गया। जितेश को कुल 15 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 11 पारियों में बल्लेबाजी करने के साथ 37.29 के औसत से कुल 261 रन बनाएं।