
Shane Warne (Image Credit- Twitter/X)
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत पूर्व क्रिकेटर शेन वाॅर्न (Shane Warne) को स्पिन के जादूगर के रूप में जाना जाता है, जो गेंदों को अपने इशारों पर नचाते थे। क्रिकेट में बाॅल ऑफ सेंचुरी वाॅर्न ने ही फेंकी है। वाॅर्न के हाथ में स्पिन का ऐसा जादू था कि बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी उन्हें आसानी से नहीं खेल पाता था।
वाॅर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 145 मैचों में 708, तो 194 वनडे मैचों में 293 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट कभी नहीं खेला, लेकिन आईपीएल और बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट में वह 73 टी20 मैच खेल चुके थे। इस दौरान उन्होंने 26.61 की औसत से कुल 70 विकेट अपने नाम किए।
गेंद को अपने इशारों पर नचाने के अलावा, वह मैदान पर माइंड गेम खेलने के लिए जाने जाते थे। वाॅर्न को पहले ही पता लग जाता था कि बल्लेबाज कौनसा शाॅट खेलने वाला है। तो वहीं उन्होंने अपनी इसी खासियत का इस्तेमाल साल 2011 में बिग बैश लीग के दौरान हुए एक मैच में किया था, जब वे स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज से एक कदम आगे निकल गए थे।
यह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाजों की श्रेणी में आने वाले ब्रेंडन मैकुलम थे। बता दें कि उस सीजन ब्रिसबेन मैदान पर एक मैच ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया था। उस समय स्टार्स की ओर से खेलने वाले वाॅर्न माइक्रोफोन लगाकर कमेंटेटर्स से लगातार बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने मैकुलम द्वारा खेले जाने वाले शाॅट का पहले पूर्वानुमान लगाया और उन्हें उसी प्रकार की गेंदबाज की जिससे कि वे उन्हें काउंटर कर सके।
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे एक कमेंटेटर ने शेन वाॅर्न से पूछा मैकुलम के बारे में क्या, शेन? तो उन्होंने कमेंटेटर को जबाव देते हुए कहा- हो सकता है पहले शाॅट के बाद वह स्वीप शाॅट खेलेगा या अंदर-बाहर से जोर लगाकर खेलेगा। तो यहां पर मैं कोशिश कर करना चाहता हूं कि उन्हें एक तेज गेंद फेंकू, जो स्लाइड करे।
इसके बाद मैकुलम वाॅर्न के खिलाफ स्वीप शाॅट खेलते हैं, चूंकि वाॅर्न को पहले से पता था कि वह ऐसा करने वाले हैं, तो उन्होंने तेज गेंद फेंकी जो सीथे लेग और मिडिल स्टंप के बीच लैंड हुई और ऑफ स्टंप पर जा लगी।
देखें शेन वाॅर्न ने ब्रेंडन मैकुलम को किस तरह किया था आउट
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ब्रेंडन मैकुलम की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न स्टार्स से मिले 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ब्रिसबेन हीट 169/7 का स्कोर ही बना पाई थी।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

