
Umpire Anil Chaudhary & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Umpire Anil Chaudhary on Rohit Sharma: टीम इंडिया के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। दुनिया के बड़े बड़े गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते हैं। हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल है। वहीं, इस बीच अंपायर अनिल चौधरी ने ‘हिटमैन’ को लेकर एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके खिलाफ अंपायरिंग करना सबसे आसान है।
दरअसल, भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। अंपायर ने कहा कि, ‘वह काफी स्मार्ट प्लेयर हैं। क्रिकेटिंग IQ बहुत अच्छा है उसका। आपको उसकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा नहीं लगता। जब वो बल्लेबाजी करते हैं, तो लगता है कि 120 पर गेंदबाजी हो रही है और दूसरा आता है तो लगता है कि 160 पर हो रही है।’
इस दौरान अनिल चौधरी ने बताया कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए अंपायरिंग सबसे आसान है। या तो वो आउट होता है या नॉटआउट होता है। वो टुकु-टुकु करके नहीं खेलता। वह एक कुदरती प्लेयर हैं। उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वो गेंद के पीछे भागने की बजाय उसका इंतजार करता है। उन्हें गेंद की जबरदस्त सेंस है। वो बस लगते आलसी हैं, लेकिन उन्हें स्विंग का भी आईडिया है। जिस दिन रोहित अपने रंग में होते हैं, तो वो वन मैन आर्मी होते हैं।
Umpire Anil Chaudhary About Rohit Sharma❤️ pic.twitter.com/z3kZVOuBXN
— Kuljot⁴⁵ (@Ro45Kuljot) August 31, 2024
Rohit Sharma की बल्लेबाजी के फैन हैं Anil Chaudhary
पॉडकास्ट के दौरान होस्ट ने अनिल चौधरी से पूछा कि आपको रोहित शर्मा एक बल्लेबाज या फिर कप्तान किस भूमिका में ज्यादा पसंद हैं। इस पर अंपायर ने कहा कि बैटिंग में तो उनकी क्लास है। कप्तानी भी उनकी अच्छी है, इसमें कोई शक नहीं। आदमी जब बाहर बैठा होता है, तो उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद करता है, क्योंकि वो शॉट्स ऐसे खेलते हैं। इसके साथ उन्होंने हिटमैन के पुल शॉट को अपना पसंदीदा शॉट भी बताया।
चौधरी ने एक मैच का भी जिक्र किया, जिसमें रोहित ने 200 से अधिक रन बनाए थे और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थीं। चौधरी ने कहा, “मैं एक मैच में टीवी अंपायर था। उसने 200 से अधिक रन बनाए थे। जो गेंदें दूसरे के लिए यॉर्कर थीं, उसमें वो छक्के मार रहा था। मुझे लगता है कि कोलकाता में मैच था। वो अलग क्लास का है। वो लगता है आलसी है, पर बहुत आइडिया है उसको। स्विंग का आइडिया है उसको।”
Beta
Beta feature
Beta
Beta feature
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

