
Rishabh Pant video goes viral after hilariously joins India A huddle
Rishabh Pant Viral Video: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां खेल के चौथे दिन इंडिया-ए की टीम दूसरी पारी में मुश्किल में नजर आ रही है। 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने सिर्फ 99 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। अब यहां से टीम अच्छी साझेदारी कर लक्ष्य हासिल करना चाहेगी।
इस बीच इंडिया-बी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खुशी-खुशी शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए के huddle में शामिल होते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान गिल टीम की प्लानिंग डिसकस करते हुए नजर आए।
बता दें कि इंडिया-ए की आधी टीम को पवेलियन भेजने के बाद शुभमन गिल की टीम मैदान पर आगे की प्लानिंग कर रही थी। गिल के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी गोल घेरा बनाकर अपनी आगे की रणनीतियों पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन इसमें ऋषभ पंत भी शामिल हो गए, जो नीली जर्सी पहने हुए थे।
चर्चा खत्म होने के बाद पंत ग्रुप को छोड़ते हुए दिखे और वह बातचीत के बाद खूब हंस रहे थे। इस दौरान पंत ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथी आवेश खान के साथ मजेदार पल भी साझा किया। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला और फैन्स भी इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Look who was there in the India A huddle before the start of the day’s play 😃 #DuleepTrophy| @IDFCFIRSTBank
Follow the match 🔽 https://t.co/Oke5l0BJpq pic.twitter.com/MxL8Pv05dV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
जहां तक दिन के मुकाबले की बात है, इंडिया-बी मजबूत स्थिति में दिख रही है। 32 ओवर के बाद इंडिया-ए टीम का स्कोर 118/6 है। खबर लिखे जाने तक केएल राहुल 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके साथ कुलदीप यादव 19 गेंदों में चार रन बनाकर खेल रहे हैं। गेंदबाजी में मुकेश कुमार और यश दयाल की जोड़ी थोड़ी महंगी रही, लेकिन उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं। जबकि नवदीप सैनी और नीतिश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले दिन में, इंडिया-ए के गेंदबाजों ने बादल छाए रहने की स्थिति का पूरा फायदा उठाते हुए इंडिया-बी के शेष चार विकेट केवल 34 रन पर हासिल कर लिए, जिसमें आकाश दीप ने अपना पांचवां 5 विकेट हॉल लिया।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

