
Saurashtra vs Punjab (Image Credit- Twitter X)
जारी विजय हजारे ट्राॅफी के इस समय नाॅकआउट मैच खेले जा रहे हैं। तो वहीं, इसी क्रम में आज 16 जनवरी, शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच पंजाब और सौराष्ट्र के बीच बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर, चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है।
मुकाबले में सौराष्ट्र को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज विश्वराज जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मुकाबले में 127 गेंदों में 18 चौके व 3 छक्कों की मदद से 165* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। इस जीत के बाद, अब विजय हजारे ट्राॅफी के फाइनल में सौराष्ट्र का सामना विदर्भ से 18 जनवरी को होगा।
पंजाब बनाम सौराष्ट्र, दूसरे सेमीफाइनल मैच का हाल
इस मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो सौराष्ट्र ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब अच्छी शुरुआत के बाद भी निर्धारित 50 ओवरों में 291 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में एक समय पंजाब ने 200 रन पर तीन विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद के 7 खिलाड़ी कुल 91 रन ही जोड़ पाए।
पहले विकेट के लिए हरनूर सिंह (33) और कप्तान प्रभसिमरन सिंह (87) ने 60 रन जोड़कर टीम को एक अच्छी शुरुआत की। साथ ही अनमोलप्रीत सिंह ने 100 रन बनाए। हालांकि, अंत में रमनदीप सिंह (42) के अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नमन धीर (8) और नेहाल वढेरा (0) ने आज निराश किया।
दूसरी ओर, सौराष्ट्र ने गेंदबाजी के दूसरे हाफ में कमाल की वापसी की। चेतन साकरिया ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा अंकुर पवार और चिराग जानी को 2-2 विकेट मिले। इसके बाद, सौराष्ट्र ने पंजाब से मिले 292 रनों के टारगेट को 39.3 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान हार्विक देसाई ने 64 रनों की पारी खेली, तो विश्वराज जडेजा 165* और प्रेरक मांकड़ 52* रन बनाकर नाबाद रहे।
WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

