
Mayank Agrawal (Photo Source: X)
कर्नाटक ने हाल ही में पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रचा। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम ने इस सीजन पूरे पांच साल का सूखा खत्म करते हुए खिताब जीता है। मंयक की कप्तानी के अलावा उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन ने भी कर्नाटक की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। बल्लेबाज ने 10 मैचों में 651 रन बनाए, वह 2024-25 एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है।
बता दें, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद मयंक के टीम से बाहर होने की नौबत आ गई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 25.57 के औसत से 179 रन बनाए थे। मयंक ने फिर कहा था कि, उन्हें बाहर न करें। विजय हजारे ट्रॉफी एक खास टूर्नामेंट होगा और सब उनका 2.0 देखेंगे, जिसका खुलासा उनके कोच आर मुरलीधर ने किया है।
मयंक अग्रवाल के कोच ने किया बड़ा खुलासा
आर मुरलीधर ने टाइम ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया,
“सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 के अच्छा प्रदर्शन न करने के बावजूद मयंक ने शानदार वापसी की। लोग उन्हें बाहर करके खुश थे। मयंक ने कहा, ‘रुको। मुझे बाहर मत करो। मैं यहीं रहने के लिए आया हूं। VHT 2024-25 एक खास टूर्नामेंट होगा, जहां मेरा 2.0 दिखाई देगा।”
“हमने उसे वर्तमान में रहने, अधिक से अधिक गेंदें खेलने और उसकी हिटिंग क्षमता को बढ़ाने पर काम किया। परिणाम के बारे में बहुत अधिक चिंता करने से उसका बैलेंस बिगड़ जाता था, जिसे हमने कम करने पर ध्यान केंद्रित किया। मुंबई के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक ने जिम्मेदारी ली, जिसे देखना अच्छा था। एक बार जब आप ऐसा करते हैं, तो टीम आपके इर्द-गिर्द एकजुट हो जाती है।”
रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कमान संभाल रहे हैं मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में टीम ने पंजाब को एक इनिंग और 207 रनों से शिकस्त दी थी। टीम अगला मुकाबला 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ खेलेगी।
हरियाणा के खिलाफ मैच के लिए कर्नाटक की टीम– मयंक अग्रवाल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस गोपाल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), नवोन्वेषी मनोहर, होली राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विद्वत कावेरप्पा, वासुकी कूप, अभिलाष डेवलपर, यशोवर्धन प्रांताप, निकिन जोस, सुजय सातेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान