
Aaron Jones (Pic Source-X)
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में USA ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की थी। USA के प्रदर्शन की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। बता दें, USA ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था और तमाम क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था।
सुपर 8 में USA का प्रदर्शन अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है और टीम को अपने दोनों मैच में हार झेलनी पड़ी है। अब USA को अपना अंतिम सुपर 8 मैच इंग्लैंड के खिलाफ आज यानी 23 जून को खेलना है। इंग्लैंड की बात की जाए तो अगर उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो टीम को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
आगामी मैच से पहले अमेरिका के स्टैंड-इन कप्तान आरोन जोन्स ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और टीम इसे जीतना जरूर चाहेगी। ICC के मुताबिक आरोन जोन्स ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। मैं अपनी बात करूं तो जब भी USA की जर्सी के साथ मैं खेलना उतरता हूं तब मुझे मैच अपने नाम जरुर करना होता है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं।’
मुझे बिल्कुल भी नहीं लगता कि किसी के ऊपर भी कोई दबाव है: आरोन जोन्स
आरोन जोन्स ने आगे कहा कि, ‘पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी अच्छे रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद दुनिया भर के कई लोगों को हमारे खेल के बारे में पता चला था। सिर्फ US क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि एसोसिएट क्रिकेट के लिए भी यह जरूरी था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमने जीत दर्ज की और भारत के खिलाफ और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। लोगों को पता है कि एसोसिएट क्रिकेट अब काफी ऊपर है।
हमारे ऊपर भी अब बिल्कुल भी दबाव नहीं है। मुझे लगता है कि जब हमने पहले वर्ल्ड कप में शुरुआत की थी तो कई लोगों को यह उम्मीद नहीं होगी कि हम सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करेंगे। किसी को भरोसा नहीं था कि हम वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को मात दे पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भी हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और मैच को जीतना भी चाहेंगे। भले ही हम अगले राउंड में अपनी जगह पक्की ना कर सके लेकिन सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को देखेंगे।’
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

