
DD vs LKK (Photo Source: Getty Image)
DD vs LKK Match Preview (मैच प्रीव्यू):
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और लायका कोवई किंग्स के बीच 4 अगस्त को चेपॉक में खेला जाएगा। लायका कोवई किंग्स ने ग्रुप स्टेज के अंत में पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 6 जीत के साथ पहले और डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 7 मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई थी।
लायका कोवई किंग्स क्वालिफायर-1 में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं, डिंडीगुल ड्रैगन्स ने क्वालिफायर-2 में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
DD vs LKK Match Details (मैच जानकारी):
जानकारी
मैच
डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम लायका कोवई किंग्स, फाइनल
वेन्यू
एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दिन और समय
4 अगस्त, रविवार, शाम 7ः15 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
फैनकोड एप और वेबसाइट
Head to Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच
8
डिंडीगुल ड्रैगन्स ने जीते
5
लायका कोवई किंग्स ने जीते
3
नो रिजल्ट
0
टाई
0
Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक की पिच काफी ज्यादा धीमी है, यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलते हुए नजर आएगी। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
डिंडीगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons):
विमल कुमार, शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), भूपति कुमार, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सुबोत भाति, एस. दिनेश राज, वरुण चक्रवर्ती, वीपी दिरान, पी विग्नेश, संदीप वारियर
लायका कोवई किंग्स (Lyka Kovai Kings):
सुजय, सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, यू मुकिलेश, एम. शाहरुख खान (कप्तान), राम अरविंद, अतीक उर रहमान, मोहम्मद मोहम्मद, मणिमरन सिद्धार्थ, वलीयप्पन युद्धवेश्वरन, जे सुब्रमण्यन
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-
डिंडीगुल ड्रैगन्स के बल्लेबाज शिवम सिंह फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। शिवम सिंह ने पिछले 10 मैचों में 436 रन बनाए हैं।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-
डिंडीगुल ड्रैगन्स के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले 10 मैचों में वरुण ने 11 विकेट लिए हैं।
DD vs LKK Today’s Match Prediction: लायका कोवई किंग्स जीतेगा आज का मैच
सिनैरियो 1
लायका कोवई किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 45-55
पहली पारी का स्कोर- 165-175
लायका कोवई किंग्स ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
डिंडीगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 40-50
पहली पारी का स्कोर- 170-180
लायका कोवई किंग्स ने जीत दर्ज की
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

