
Team India (Image Credit- Instagram)
टेस्ट क्रिकेट में Team India ने फिर से जीत की कहानी लिख दी है, जहां रोहित की सेना ने इस बार रेड बॉल क्रिकेट में दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश टीम को मात दी है। वहीं इस जीत के बाद टीम के हर खिलाड़ी के चेहरे पर मुस्कान थी, तो कप्तान रोहित ने भी ट्रॉफी टीम के नए खिलाड़ी के हाथ में थमा दी थी और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ये टेस्ट सीरीज खास नहीं रही कप्तान रोहित शर्मा के लिए
जी हां, Team India के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज बल्लेबाज के तौर पर खास नहीं रही, जहां चेन्नई टेस्ट के बाद रोहित कानपुर टेस्ट मे भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए अपने बल्ले से। जहां चेन्नई टेस्ट मैच में रोहित 6 और 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, तो कानपुर टेस्ट में 23 रन और 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Team India के सबसे नए खिलाड़ी ने उठाई ट्रॉफी
*टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को राजीव शुक्ला ने दी थी ट्रॉफी।
*जिसके बाद टीम के सबसे नए खिलाड़ी आकाश दीप को थमा दी गई ये टॉफी।
*कप्तान रोहित खड़े नजर आए एक दम कोने में, आकाश ने ट्रॉफी हवा में उठाई।
*अभी तक टीम इंडिया से 2 टेस्ट सीरीज खेलने वाले आकाश का प्रदर्शन रहा है शानदार।
टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी के साथ Team India के खिलाड़ी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कौन बना मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज?
टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता है, ऐसे में कई खिलाड़ियों ने पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में कानपुर टेस्ट मैच में की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, वहीं पूरी सीरीज में विकेट निकालने के अलावा शतक जड़ने वाले अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। अब टीम इंडिया 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, इस सीरीज में कुल 3 मैच होंगे दोनों टीमों के बीच और टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

