
Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) द्वारा लिए कैच को कौन भूल सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस कैच ने ही भारतीय टीम को दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया है। हालांकि, इस कैच को लेकर भी काफी बहस छिड़ी हुई है। अब इस पर सूर्यकुमार यादव ने इतने दिनों बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बता दें कि बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में अफ्रीका ने भी पलटवार किया। हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और एक वक्त लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है।
मगर 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट कर मैच का रुख बदल दिया। वहीं पांड्या ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा, जिन्होंने बाउंड्री लाइन पर मिलर का एक अद्भुत कैच पकड़ा था, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया।
सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात
तब इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हो-हल्ला मचा था। वहीं अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि, ‘साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में जब मैंने गेंद पकड़ी तो मैंने लाइन को नहीं छुआ। हम हर किसी को खुश नहीं रख सकते। मुझे जो सही लगा मैंने वही किया। भगवान की कृपा से, गेंद जब आई तो मैं वहीं था। मुझे कैच लेने का मौका मिला। मैं उस पल का आनंद ले रहा हूं।’
सूर्या ने आगे कहा कि, ‘मैंने इस तरह का कैच पकड़ने के लिए कई बार अभ्यास किया था। मैच के दौरान मेरा दिमाग शांत था। भगवान ने मुझे देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया।’
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

