
जब भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे तो न्यूयॉर्क में फैंस के बीच रोमांच अपने चरम पर होगा। अब तक खेले गए सात मुकाबलों भारत ने छह मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान ने एक जीता है। दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 2007 में खेला गया था को बॉल आउट तक गया और वहां टीम इंडिया ने बाजी मारी।
उसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हुई और वो उस टूर्नामेंट का फाइनल मैच था जिसे भारत ने 5 रनों से मैच जीत लिया था।
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उनके लिए सबसे बड़ा क्षण तब आया जब उन्होंने भारत को दस विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की। अगले ही साल इस प्रतिद्वंद्विता में मेलबर्न में खचाखच भरे स्टेडियम में एक और मुकबला खेला गया, जहां विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को मैच जीतने में मदद की।
इस बहुचर्चित प्रतिद्वंद्विता का अगला मुकाबला रविवार, 9 जून को खेला जाएगा, जब टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस मैच को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो वहां भारी मात्रा में टीम इंडिया के सपोर्टर्स मौजूद होंगे। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए रन बनाने के मामले से सबसे आगे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने एमसीजी में नाबाद 82 रनों की शानदार पारी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन बनाए हैं।
प्लेयर | टीम | रन |
विराट कोहली | भारत | 308 |
शोएब मलिक | पाकिस्तान | 100 |
मिस्बाह उल हक | पाकिस्तान | 96 |
T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय स्टार इरफान पठान के नाम है। उनके छह विकेटों में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के 3/16 विकेट भी शामिल हैं।
नाम | टीम | विकेट |
इरफान पठान | भारत | 5 |
मोहम्मद आसिफ | पाकिस्तान | 4 |
हार्दिक पांड्या | भारत | 4 |