
Suresh Raina (Image Credit- Instagram)
आज भी कई फैन्स Suresh Raina को काफी याद करते हैं, टीम इंडिया से लेकर CSK के लिए रैना मध्यक्रम में मजबूत बल्लेबाजी करते थे। लेकिन करियर के आखिरी पड़ाव में मौके ना मिलने के कारण रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था, उसके बाद उन्होंने IPL से भी संन्यास ले लिया था। लेकिन उसके बाद भी रैना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं, जिसका नजारा फिर से देखने को मिला है।
क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं Suresh Raina
भले ही Suresh Raina अब इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL नहीं खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं। जहां रैना आज भी दुनियाभर की टी20 लीग क्रिकेट खेलते हैं, जिसमें वो पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही मौके मिलने पर वो IPL में भी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं कुछ समय से।
फिटनेस के मामले में काफी आगे हैं अभी भी Suresh Raina
*आज भी अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं दिग्गज Suresh Raina
*इसी कड़ी में रैना ने इंस्टा रील पर अपने वर्कआउट वाला वीडियो शेयर किया।
*सुरेश रैना नजर आ रहे हैं पहले की तरह सुपर फिट, दिख रहे हैं पहले से भी पतले।
*जल्द ही किसी विदेश लीग में खेलते हुए नजर आ सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज।
Suresh Raina की फिटनेस देख रहे हो आप
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
ऐसा ही एक वीडियो पहले भी किया था शेयर
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
संन्यास को जल्द होंगे 4 साल पूरे
सुरेश रैना ने उसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, जब धोनी ने संन्यास का ऐलान किया था। जहां इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 15 अगस्त 2020 में अलविदा बोला था, ऐसे में दोनों के संन्यास को जल्द ही 4 साल का समय हो जाएगा। वैसे रैना हर मौके पर धोनी की जमकर तारीफ करते हैं, साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने माही को GOAT का पद भी दे डाला था। लेकिन बार-बार धोनी के बारे में बात करने पर, फैन्स सोशल मीडिया पर रैना को जमकर Troll भी करते हैं और मीम्स बनाते हैं।
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ICC ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार

