
Gujarat Titans (Pic Source-X)
आज यानी 6 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया।
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। मेजबान के लिए सबसे निराशाजनक बात यह रही कि उन्होंने लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोए। नीतीश कुमार रेड्डी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इस मैच में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 27 रन का योगदान दिया। पैट कमिंस 22 रन और अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 17 रन की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की ओर से घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने चार ओवर के भीतर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट को दिए थे। टीम की ओर से साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जोस बटलर ने खाता भी नहीं खोला। हालांकि, दो विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 61* रन की मैच विनिंग पारी खेली।
गुजरात टाइटंस के कप्तान ने इस मैच में 9 चौके जड़े। गिल के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन का योगदान दिया। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने35* रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की। हालांकि, टीम की ओर से आक्रामक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके।
#SRHvsGT
DSP Siraj Busted Travis head & Abhishek Sharmapic.twitter.com/WPGRBlH5dY
— theboysthing (@theboysthing07) April 6, 2025
Done and dusted, juiced
#SRHvsGT #IPL2025 pic.twitter.com/x6ips6KE6p
— Torno_Dhfm (@torno2411) April 6, 2025
SRH fans to Washington Sundar :#SRHvsGT pic.twitter.com/5cXY5WrAzh
— Bhushan Kamble (@Vibewithbhusshh) April 6, 2025
Arrested by DSP siraj
#GTvsSRH #GTvSRH #SRHvsGT #SRHvGT #shubhmangill #TATAIPL2025 #TATAIPL pic.twitter.com/rfqYe1WU0U
— kariketar (@kariketar) April 6, 2025
Not our night at Uppal.#PlayWithFire | #SRHvGT | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/rbqkdCPC9o
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 6, 2025
गुजरात वालों ऐसे कौन करता है , रुला दिया
#SRHvsGT pic.twitter.com/pCiltJn6VX
— Anil Godara (@Godara888) April 6, 2025
GT silencing SRH
#SRHvsGT pic.twitter.com/cCIJHIl0ko
— Yash MSdian ™️
(@itzyash07) April 6, 2025
Kavya maran is not happy for the team performance #SRHvsGT pic.twitter.com/htYWgArtmy
— O P Panwar (@OPPanwarS) April 6, 2025
Arey @SunRisers….oka pani chey aithe#SRHvsGT pic.twitter.com/IQdJS1ubM5
— 𝚅𝚊𝚖𝚜𝚒 𝙾𝙶
(@Artos_Thagudham) April 6, 2025