
SriLanka Team (Photo Source: X)
भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को दो-दो झटके लगे हैं। टीम के दो तेज गेंदबाज आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका – पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये बात सामने आई है कि पथिराना को कंधे में दर्द की शिकायत है, वहीं मदुशंका की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है।
बता दें, श्रीलंका की टीम में दुष्मंथा चमीरा भी नहीं हैं, जो बीमारी के कारण बाहर हैं। वहीं नुवान तुषारा भी अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। फिलहाल श्रीलंका ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया है, जिसकी पुष्टि टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से की है।
मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट का नहीं हुआ है ऐलान
बिनुरा फर्नांडो भी फ्लू से उबर रहे हैं, जिस वजह से वह भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालंगोडा ने बताया, “मथीशा के कंधे में चोट लग गई है और चूंकि यह वही समस्या है जो पिछले साल विश्व कप के दौरान भी थी, इसलिए उन्होंने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया।”
पाथिराना को पल्लेकेले में भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और उस मैच में एक भी गेंद फेंकने से पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे। पथिराना और मदुशंका दोनों के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना थी। ऐसे में श्रीलंका के सामने यह बड़ा सवाल है कि इन खिलाड़ियों की जगह किसे टीम में शामिल किया जाए।
टी20 सीरीज में हार के बाद श्रीलंका वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करना चाहेगी, लेकिन गेंदबाजी क्रम के कई प्रमुख खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम के कॉम्बिनेशन पर काफी असर पड़ेगा। उम्मीद है कि असिथा फर्नांडो तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करेंगे, जबकि गेंदबाजी में अनुभवी गेंदबाज महेश तीऔर वानिंदु हसरंगा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

