
Virat Kohli & Jeffrey Vandersay (Photo Source: X/Twitter)
SL vs IND, 2nd ODI: Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर 14वें ओवर में रोहित शर्मा (64) के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए।
133 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है। बता दें भारत को यह सभी झटके जेफरी वेंडरसे ने दिए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) से टीम को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वो भी वेंडरसे का शिकार बने।
जेफरी वेंडरसे ने इस तरह Virat Kohli को किया आउट
भारत की पारी का 20वां ओवर जेफरी वेंडरसे ने डाला। ओवर की पहली तीन गेंदों का सामना विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया और वह कोई रन बना पाने में नाकामयाब रहे थे। फिर चौथी गेंद पर वेंडरसे ने कोहली को LBW आउट कर दिया। गेंद धीमी थी, विराट कोहली ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद को मिस कर गए।
इम्पैक्ट सीधा मिडिल स्टंप के सामने था। श्रीलंकाई टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। विराट कोहली 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रनों की पारी खेल पाए। बता दें, विराट पिछले दो मैचों में लगातार एक ही तरीके से आउट हुए हैं। पहले वनडे में वह बैकफुट पर LBW और दूसरे वनडे में फ्रंटफुट पर LBW आउट हुए हैं।
जेफरी वेंडरसे ने भारत के टॉप और मिडिल ऑर्डर पर किया वार
श्रीलंकाई गेंदबाज जेफरी वेंडरसे ने विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा (64), शुभमन गिल (35), शिवम दुबे (0), श्रेयस अय्यर (7) और केएल राहुल (0) का विकेट चटकाया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 26 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

