
Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)
श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम के स्टार लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज 10 जुलाई से श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच से शुरू होगी।
चोट के बावजूद की सफल गेंदबाजी
हसरंगा को यह चोट श्रीलंका और बांग्लादेश की हाल ही में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान लगी। हालांकि, चोट के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। तीन मैचों की वनडे सीरीज में हसरंगा ने कुल 9 विकेट चटकाए, जिसमें उनका औसत 11.67 रहा। श्रीलंका ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
श्रीलंका ने आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन पर 7 विकेट गंवाए। कुसल मेंडिस ने इस पारी में 115 गेंदों पर 124 रनों के साथ शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि, श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने 58 रनों का योगदान दिया।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। हालांकि, बांग्लादेश की पूरी टीम महज 186 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (3 विकेट 33 रन) और दुष्मंथा चमीरा (3 विकेट 51 रन) ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया।
श्रीलंकाई खेमें में कम होगा एक खिलाड़ी
श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट ने वानिंदु हसरंगा के बाहर होने के बाद, अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी को उनके स्थान पर किसी टीम में शामिल नहीं किया है। श्रीलंकाई खेमें में एक कम खिलाड़ी के साथ ही T20 सीरीज खेलने उतरेगी। हसरंगा अब कोलंबो लौटकर हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिकवरी पर ध्यान देंगे।
टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका के हाथों में होगी। यह टीम इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टीम से अलग है, क्योंकि श्रीलंका आने वाले अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए नई रणनीति बना रहा है।
टी20 के तीनों मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में, दूसरा 13 जुलाई को दांबुल्ला में और तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

