
(Image Credit- Instagram)
कहते हैं कि सब्र का फल बहुत मीठा होता है, ऐसा ही कुछ Sanju Samson के साथ देखने को मिला है। पहले संजू का टीम इंडिया में चयन नहीं होता था, वहीं जब चयन होता था तो अंतिम 11 में मौका नहीं मिलता। लेकिन साल 2024 में संजू को सारे सब्र का फल मिला, जहां इस खिलाड़ी ने 2024 मे सिर्फ और सिर्फ रनों की बारिश की और खुद को साबित कर दिखाया। इस बीच उन्होंने स्पेशल रील वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने रिंकू सिंह को भी शामिल किया है।
Sanju Samson ने अपनी रील के कैप्शन में किया रिंकू को याद
Sanju Samson के लिए पिछला साल क्रिकेट करियर के हिसाब से शानदार रहा, ऐसे में उन्होंने एक रील वीडियो के जरिए साल 2024 के अपने बेस्ट पल दिखाए हैं। इस रील वीडियो में उन्होंने IPL से लेकर टीम इंडिया और घरेलू क्रिकेट की झलक दिखाई है, साथ ही और भी कई सारी Clips शामिल है। वहीं उनकी रील का कैप्शन ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साथी बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी याद किया है। संजू नै कैप्शन में लिखा है-2024 ने मुझे विश्वास बनाए रखने के लिए तैयार किया, आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए आगे क्या योजना बनाई गई है। जैसा हमारा रिंकू कहता है God’s Plan।
क्या धाकड़ रील शेयर की है Sanju Samson ने
View this post on Instagram
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
Sanju Samson हमेशा याद रखेंगे साल 2024
*Sanju Samson ने साल 2024 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे इंटरनेशनल क्रिकेट में।
*उन्होंने साल 2024 में टीम इंडिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में किया था धाकड़ प्रदर्शन।
*संजू ने टी20I में ठोके थे 3 शतक, एक बांग्लादेश और 2 अफ्रीका के खिलाफ लगाए थे।
*साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का भी थे हिस्सा।
साल 2025 में एक बड़ा टारगेट होगा संजू के दिमाग में
संजू सैमसन वैसे तो कई सालों से IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वो बतौर कप्तान इस टीम को खिताब नहीं जीता पाए है। साल 2022 में RR टीम ने फाइनल खेला था, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई थी। ऐसे में संजू के दिमाग में इस साल बड़ा टारगेट होगा, इस टारगेट के तहत वो राजस्थान को 2025 में IPL खिताब जीताने का प्रयास करेंगे अपनी कप्तानी में।
फिटनेस पर काफी ज्यादा काम करता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

